CRIME NEWS
पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही, देर रात चलाया ऑपरेशन पुलिस की 67 टीमे गठित कर 217 चिन्हित स्थानों पर दी दबिशे, 111 अपराधी गिरफ्तार - JALORE NEWS
1-laakh-33-hajaar-400-rupaye-rokad-jabt-karane-mein-saphalata |
पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही, देर रात चलाया ऑपरेशन पुलिस की 67 टीमे गठित कर 217 चिन्हित स्थानों पर दी दबिशे, 111 अपराधी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 25 अप्रैल 2023 ) महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-3 चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 67 विशेष टीमें बनाई जाकर 284 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया l
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान व श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-3 चलाया गया।
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 67 विशेष टीमें बनाई जाकर 284 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया जाकर रूपरेखा तैयार कर चिन्हित स्थानों पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशे देने के आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 217 चिन्हित स्थानों पर दबिशे दी गई।
पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुए कुल 111 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसमें प्रकरणों में वांछित 33 अपराधी, 5 स्थाई वारंटी, 38 गिरफ्तारी वारंटी व 29 संदिग्ध व्यक्तियो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किये गये तथा 6 अपराधी लोकल एवं स्पेशल एक्ट के प्रकरणो मे गिरफ्तार किये गये।
एनडीपीएस एक्ट :-
थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय टीम द्वारा मुलजिम मांगाराम पुत्र आदाराम जाति कलबी निवासी आंबलियाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 21 किलोग्राम डोडा पोस्त, 400 ग्राम अफिम व 950 ग्राम अफिम का दूध किमतन 2 लाख 50 हजार रूपये का जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय टीम द्वारा मुलजिम तेयब खां पुत्र सुमारखां जाति तेली मुसलमान निवासी विरेन्द्र नगर पुलिस थाना बायतू हाल बालोतरा व शकूरखां पुत्र रहमतखां जाति तेली मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा को बोलेरो वाहन मे परिवहन करते गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 16 किलो 500 ग्राम डोडा व 1 लाख 33 हजार 400 रूपये रोकड़ जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय टीम द्वारा मुलजिम कुलदीप उर्फ कुम्भाराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी मिठिया तल, बायतू पनजी की ढाणी से 21 किलो 500 ग्राम पोस्त डोडा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आर्म्स एक्ट :-
थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय टीम द्वारा मुलजिम जसाराम पुत्र सांवलाराम जाति देवासी निवासी देईपड़ा खिचियान को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1 तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी अधिनियम :-
आबकारी अधिनियम के कुल 2 प्रकरणों में 2 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 207 पव्वे अवैध शराब व 22 बोतल बीयर जब्त करने में सफलता अर्जित की गई।
सदिग्ध वाहन जब्त :-
इस कार्यवाही के दौरान कुल 4 सदिग्ध वाहनो को जब्त किया जाकर वाहनों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबरराजस्थान की ताजा खबरजालोर की तहसील से जुडी खबरकाईम खबर के साथtoday जालोर न्यूज़ आज तकJob की ताजा खबर अन्य खबर के साथदेश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
CRIME NEWS
एक टिप्पणी भेजें