राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड जिला जालौर के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता माली ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
Mahila-Morcha-District-President-of-Rashtriya-Phule-Brigade-District-Jalore-Mamta-Mali-handed-over-the-memorandum-to-the-Chief-Minister |
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड जिला जालौर के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता माली ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अप्रैल 2023 ) राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड जिला जालौर के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता माली ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को को पत्र भेजकर माली(सैनी) समाज को अलग से 12% आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर पत्र भेजा है पत्र में मांग की गई है कि माली सैनी समाज की ओर से पिछले कई वर्षों से माली समाज की ओर से युवाओं को नौकरियों में अलग से 12% आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के कई भागों में आंदोलन लगातार जारी है बावजूद अभी तक माली समाज को अपना यह हक नहीं मिला है
जिसकी वजह से माली समाज आक्रोशित हैं व अहिंसात्मक आंदोलन पर उतारू है जबकि माली समाज एक शांतिप्रिय कोम हैं व सभी 36 कौम का सम्मान भी करती है बावजूद इतने लंबे समय से माली समाज को यह सम्मान नहीं मिला जबकि एक माली समाज को बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था जिसकी वजह से माली सैनी समाज अभी तक बहुत ही पिछड़ा हुआ है व सरकारी नौकरियों में माली समाज की भागीदारी बहुत ही नगण्य ही है जबकि माली (सैनी)समाज की आबादी 12 प्रतिशत से भी कहीं अधिक है ।
ममता माली ने पत्र में यह मांग भी की गई है कि माली समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं को नौकरियों में 12% आरक्षण देने व अहिंसात्मक आंदोलन में माली समाज के किसी नेताओं को गिरफ्तार नहीं करने व माली समाज के व्यक्तियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने एवम ज्योतिबा फुले बोर्ड में नियुक्तियों के साथ ही फंड जारी करवाने की पत्र में मांग की गई जिससे माली (सैनी )समाज को अपना हक मिल सके l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें