नए दृष्टिकोण वाला 6 दिवसीय शिविर होगा 14 से शुरू - JALORE NEWS
![]() |
6-day-camp-with-new-approach-will-start-from-14th |
नए दृष्टिकोण वाला 6 दिवसीय शिविर होगा 14 से शुरू - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अप्रैल 2023 ) सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक नींद के सूत्रों को यदि समझ लिया जाय और उसे आचरण में लाया जाए तो तमाम प्रकार की व्याधियों से तो मुक्ति मिलती ही है, साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव से आनंदपूर्ण जीवन यात्रा शुरू हो जाती है। सन टू ह्यूमन के नए दृष्टिकोण वाले शिविरों से देश विदेश में लाखों लोग लाभान्वित हुए है।
यह जानकारी देते हुए सन टू ह्यूमन की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मां मैत्रयी ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 19 अप्रैल तक गायत्री शक्ति पीठ के पास सुबह दो घंटे का यह 6 दिवसीय शिविर आयोजित होगा । शिविर निशुल्क होगा लेकिन इसके लिए पंजीयन करवाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर नगर में हो रहे डेमो को भी आशा अनुरूप प्रतिसाद मिल रहा है।
शिविर संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले के तीन दिन के शिविर को मां मैत्रयी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा शेष तीन दिन सन टू ह्यूमन इंदौर के प्रणेता परम आलय आकर मार्ग दर्शन करेंगे। छोटे छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से शिविर में यह बताया जायेगा कि हम तमाम प्रकार की बीमारियो को कैसे दूर कर सकते है । बढ़ा हुआ वजन, डबल खाकर भी आसानी से कम किया जा सकता है। खंडेलवाल ने इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
प्रेस कांफ्रेंस में जोगाराम चौधरी, संदीप देसाई, मां तारिणी, अर्णव, सम्राट, आदि योगी, विवान आदि भी मौजूद रहे। इनके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, श्याम विश्नोई, उत्तम गोस्वामी, उत्तमसिंह राव, सतीश सुंदेशा, मंगलाराम जागिंड, वरूण शर्मा, चिराग प्रजापत, ललित होंडा, मुकेश सोलंकी, भरत सोनी सहित कई पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे ।
डेमो द्वारा मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद
इस शिविर की जानकारी देने और पंजीयन प्रक्रिया के लिए सन टू ह्यूमन के साधकों की टीम द्वारा नगर के मोहल्लों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा डेमो आयोजित करवाए जा रहे है। डेमो में साधकों द्वारा शिविर में भाग लेने की जानकारी दी जाती है। संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने बताया कि महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर, श्रीमाल नगर, आलोक नगर, नीलकंठ मंदिर, संतोषी माता मंदिर, खेतावत मार्केट, नेहरू मार्केट, बार एसोसिएशन आदि डेढ़ दर्जन स्थानों पर डेमो हो चुके है।
बीस आइटम वाला नाश्ता रहेगा निःशुल्क
इस 6 दिवसीय शिविर में रोजाना भाग लेने वाले लोगो को ऊर्जावान अदृश्य नाश्ता भी निशुल्क दिया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें