बाल बसेरा सेवा संस्थान को गर्मी से राहत हेतु एयर कूलर भेंट - JALORE NEWS
Air-cooler-presented-to-Bal-Basera-Seva-Sansthan-for-relief-from-heat |
बाल बसेरा सेवा संस्थान को गर्मी से राहत हेतु एयर कूलर भेंट - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
जोधपुर ( 20 अप्रैल 2023 ) बाल बसेरा सेवा संस्थान के झालामण्ड स्थित नवनिर्मित भवन में गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए कूलर की अत्यंत आवश्यकता थी।
इस सम्बंध में संस्थापक दिनेश जोशी ने बताया कि बाल बसेरा सेवा संस्थान के बालगृह में आवासित बच्चों को गर्मी से राहत एवं बचाव हेतु समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर के प्रयासों से केनस्टार कंपनी के 10 हैवी ड्युटी कूलर संस्थान को भेंट किए गए है। उक्त कूलर विभिन्न दानदाताओं द्वारा समाजसेवी छाजेड़ के माध्यम से प्रदान किए गए । कुलर को देखकर संस्थान में आवासित बच्चे बेहद प्रसन्न नज़र आएगा।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर जितेंद्र डूंगरवाल, चिराग छाजेड़, भावना जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहें। संस्थापक दिनेश जोशी ने रमेश छाजेड़ एवं समस्त समाजसेवीयों का धन्यवाद प्रकट किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें