उपखंड अधिकारी ने दिया पाऊआ बस्ती की समस्याओं के समाधान का आश्वासान - JALORE NEWS
Subdivision-officer-assured-to-solve-the-problems-of-Paua-township |
उपखंड अधिकारी ने दिया पाऊआ बस्ती की समस्याओं के समाधान का आश्वासान - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 अप्रैल 2023 ) स्थानीय चुंगी नाका के निकट भादरडा रोड स्थित पाऊआ बस्ती के दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर पार्षद जयसिंह राव व विक्रमसिंह आर्य के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी से मुलाकात की।
इससे एक दिन पहले सनातन संस्कृति जागरण संघ ने पाऊआ बस्ती का सर्वे किया था । जिसमें इस समाज की बहुत समस्याओ और अभावों को नोट किया था। इन समस्याओं के समाधान हेतु पार्षद जयसिंह राव से सम्पर्क कर उपखंड अधिकारी से मुलाकात की गई । जिसमें इस बस्ती की विभिन्न समस्याओं यथा पेयजल का अभाव, सडक का अभाव, जमीन के पट्टे न बनना, विद्यालय का अभाव एवं सरकारी योजनाओं के इस बस्ती तक न पहुचने जैसी समस्याओं पर बातचीत की।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि उपखंड अधिकारी पुनम चौधरी ने पाऊआ बस्ती की सारी समस्याओं को तसल्ली से सुन कर अपनी डायरी में नोट किया । उन्होंने इन समस्याओं के जल्दी समाधान हेतु ठोस आश्वासान ही नही दिया बल्कि तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारी को पेयजल आपूर्ति बस्ती तक पंहुचाने के निर्देश देने भी दिये । इसी प्रकार नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को पट्टे हेतु उक्त बस्ती के मौके मुआयने के आदेश भी दिये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें