जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँच आवश्यक व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-did-a-surprise-inspection-of-necessary-arrangements-for-access-to-the-camps |
जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँच आवश्यक व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अप्रैल 2023 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सांचौर के खारा व रानीवाड़ा के करड़ा में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने खारा व करड़ा में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------------------
भंवरा राम के लिए खातेदारी हक लाया प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर - Administration brought Khatedari rights for Bhanvra Ram, campaign camp with villages
करड़ा निवासी भंवरा राम पुत्र किस्तुराराम, जिनकी 5.62 हैक्टेयर पैतृक कृषि भूमि गांव करड़ा में स्थित है। सन् 2019 में भंवरा राम के पिताजी की मृत्यु होने के पश्चात् उनके नाम दर्ज कृषि भूमि में नामांतरण के समय पांच भाईयों में से भंवराराम का नाम खातेदारी में दर्ज होने से रह गया था। मंगलवार को शिविर के दौरान भंवराराम दस्तावेजों के साथ शिविर प्रभारी रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर उपखंड अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दस्तावेज तैयार करवाकर 5.62 हैक्टेयर कृषि भूमि में से भंवरा राम के नाम 1/5 हिस्सा दर्ज करने की कार्यवाही की।
शिविर निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने जब भंवरा राम को कृषि भूमि के खातेदारी हक के दस्तावेज प्रदान किए तो उन्होंने राजस्थान सरकार और प्रशासन को धन्यवाद प्रदान करते हुए अपनी क्षेत्रीय भाषा मे कहा कि ‘‘घर बैठी गंगा आयी, सरकार बढ़िया काम करियो।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें