बुधवार को 63 स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Inflation-relief-camps-will-be-organized-at-63-places-on-Wednesday |
बुधवार को 63 स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 25 अप्रैल 2023 ) जिले में 26 अप्रेल, बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 13 स्थानों पर शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन किया जायेगा साथ ही निर्धारित स्थानों पर 50 स्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत 26 व 27 अप्रेल को रेवत, हरजी, बावतरा, तड़वा, चितरोड़ी, आलड़ी, सरवाना, बिछावाड़ी, खेजडियाली की ढाणी, सिपाहियों की ढाणी, बिजलिया, सोबडावास तथा 27 अप्रेल को फागोतरा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 2 के लिए 26 व 27 अप्रेल को शिविर व महंगाई राहत का मोबाईल कैंप बैद्यनाथ महादेव मंदिर, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 22 व 23 के लिए 27 व 28 अप्रेल को संतोषी माता मंदिर प्रांगण, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 2 के लिए 27 व 28 अप्रेल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 व 4 के लिए 27 व 28 अप्रेल को नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-----------------------------------------------------------------
24 अप्रेल से 30 जून तक जिले में 50 स्थानों पर होगा स्थाई महंगाई राहत कैंपों का आयोजन - From April 24 to June 30, permanent inflation relief camps will be organized at 50 places in the district.
उन्होंने बताया कि जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर व ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएनएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व नेहरू उद्यान जालोर के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोमाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में महंगाई राहत के स्थाई कैंपों का आयोजन होगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें