महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु आयोजित होगे कई कार्यक्रम - JALORE NEWS
Many-programs-will-be-organized-for-Mahavir-Janma-Kalyanak-Mahotsav |
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हेतु आयोजित होगे कई कार्यक्रम - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 3 अप्रैल 2023 ) जैन धर्मावलम्बियों के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन समाज द्वारा स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर से एक भव्य
शोभायात्रा का आयोजन किया गया है । उक्त शोभा यात्रा महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर से मंगलवार को सुबह 9 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होगी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सभी जिन मंदिरों में दर्शन वंदन कर पुनः महावीर स्वामी जैन मंदिर पंहुचेगी। दोपहर में महावीर पंच कल्याण पूजन का आयोजन किया जायेगा । शाम को महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में 108 दीपक की आरती भी की जायेगी । महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में आराधना भवन में जैन साध्वी नयन प्रभा म सा का प्रवचन भी होगा । जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग भाग लेगे । इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समाज के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन सुखराज नाहर की ओर से किया गया है । महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर सहित शहर के सभी जिन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें