जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा तीसरे दिन भी धरना जारी - JALORE NEWS
![]() |
Dharna-continues-for-the-third-day-by-District-Banao-Sangharsh-Samiti |
जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा तीसरे दिन भी धरना जारी - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 3 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार तीसरे दिन भी धरना जारी रहा ।
भीनमाल को जिला बनाने की राज्य सरकार से मांग को लेकर आंदोलन के रूप में लगातार तीसरे दिन क्रमिक अनशन धरने पर शैतानसिंह भाटी, चिंटुसिंह ईराणी, नरींगाराम पटेल, कृष्णकुमार दर्जी, हरीश बोहरा, नरपतसिंह लोल, महीपाल चौधरी, श्रवण भाटी, प्रवीण एम दवे, पारस राणा रहे ।
भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, रामलुभाया रिटायर्ड आईएएस कमेटी अध्यक्ष जिला गठन व आंकलन से अपनी बात रखने के लिए जा रहा है । भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मिलने के लिए सोमवार को रवाना हुआ । जो मंगलवार को जयपुर में मिलेगा और भीनमाल को जिला बनाने की राजस्व, वस्तुस्थिति, भौगोलिक, सामरिक, ऐतिहासिक और पुरानी मांग से अवगत कराएगी । उक्त प्रतिनिधि मंडल सरकार के बुलावे पर भीनमाल को जिला घोषित करने की मांग को लेकर जयपुर जा रहा है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें