अगवरी के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे तक सीसी रोड बनवाने को लेकर सांसद देवजी पटेल को भेजा पत्र -JALORE NEWS
![]() |
Villagers-of-Agwari-sent-a-letter-to-MP-Devji-Patel-regarding-the-construction-of-CC-road-till-National-Highway |
अगवरी के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे तक सीसी रोड बनवाने को लेकर सांसद देवजी पटेल को भेजा पत्र -JALORE NEWS
जालौर ( 4 अप्रैल 2023 ) आहोर के निकटवर्ती अगवरी के ग्रामीणों ने सोमवार को जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल को पत्र भेजकर अवगत करवाया की हमारा गांव अगवरी आज तक भारतीय जनता पार्टी को समर्पित रहा है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमारे गांव ने भाजपा को सबसे ज्यादा वोट दिया है
फिर भी हमारे गांव को नजरअंदाज किया जाता है आप के 13 सालों के कार्यकाल में हमारे गांव को सांसद निधि से ₹1 भी नहीं मिला है जिसके कारण आप के प्रति हमारे गांव में असंतोष व्याप्त हैं जिसको लेकर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर आपसे एक छोटा सा निवेदन किया है की अगवरी विद्यालय से लेकर नेशनल हाईवे 325 तक सांसद फंड से गुणवत्तापूर्ण सीसी रोड आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बनवाने का आदेश पारीत करावे अन्यथा आगामी चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इस प्रकार का पत्र लिखकर गांव के ग्रामीणों ने सांसद देवजी पटेल को पत्र लिखा है ।
इस अवसर पर ग्रामीणों में राजपुरोहित सेवा संघ के जिला संयोजक भरतसिंह राजपुरोहित उपप्रधान अमृत प्रजापत आहोर गुमानदेव सिंह शेरसिंह बालोत किरण माली मोहनसिंह राजपुरोहित मुकेश सिंह रावणा राजपूत केसरदास वैष्णव कुयाराम हीरागर गंगासिंह बालोत भूपालदेवसिंह लालचंद प्रजापत केसाराम प्रजापत प्रवीण सेनएवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें