रहवासी ढाणी पर दबिश देकर 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
Success-in-recovering-90-kg-of-poppy-seeds-by-raiding-a-resident |
रहवासी ढाणी पर दबिश देकर 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 3 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए दबिश देकर कुल 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री नितेश आर्य अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा सरहद खीचडो का वास कातरला स्थित डोडा पोस्त तस्कर बाबुलाल विश्नोई निवासी खीचडो का वास कातरला की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर कुल 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद खीचडो का वास कातरला स्थित डोडा पोस्त तस्कर बाबुलाल पुत्र भारमलराम जाति विश्नोई निवासी खीचडो का वास कातरला की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर कुल 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
मुलजिम बाबुलाल को पुलिस के आने की भनक लगने से मौका से फरार हो गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम की तलाश पतारसी की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1. सुखराम उनिपु. थानाधिकारी
2. श्री लाखाराम सउनि
3. श्री दुर्गाराम सउनि
4. श्री रमेशकुमार हैडकानि 594
5. श्री जगाराम कानि 1420
6. श्री जगदीश कानि 581
7. श्री जोगाराम कानि 1192
8. श्री जयराम कानि 1146
9. श्री हुकमाराम कानि 934
10. श्री रेशमाराम कानि 1819
11. श्रीमती मीरो महिला कानि. 1586
12. श्री रेखाराम कानि. चालक 1841।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें