अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व समदडी पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Seized-a-Bajaj-Pulsar-motorcycle-used-in-Escort-1-accused-arrested |
एस्कोर्ट मे प्रयुक्त एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार - Seized a Bajaj Pulsar motorcycle used in Escort, 1 accused arrested
बाड़मेर ( 3 अप्रैल 2023 ) Barmer Crime: राजस्थान के बाड़मेर में रविवार देर रात नाकाबंदी तोड़कर भागी फोर्स क्रूजर गाड़ी और एस्कॉर्ट कर रही बाइक का पीछाकर समदड़ी थाना पुलिस ने तस्कर केसाराम जाट (23 साल) को गिरफ्तार किया है। साथ ही फोर्स क्रूजर गाड़ी का चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। समदड़ी थाना पुलिस ने बाइक सवार तस्कर केसाराम जाट को गिरफ्तार कर गाड़ी से 16 कट्टे में भरा 279 किलो डोडा पोस्त जप्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में श्रीमति शारदा विश्नोई उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान दिनांक 03.04.23 की मध्य रात्रि में सरहद करमावास, सिवाना रोड़ पर FORCE Cruiser Classic TRAX वाहन में अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते कुल 02 क्विंटल 79 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन करीबन 10 लाख रूपये के बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। आरोपी केशाराम को दस्तयाब कर वाहन के आगे एस्कोर्ट करते एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल जब्त की गई।
कार्यवाही का विवरण -
दिनांक 02.03.2023 को श्रीमति शारदा विश्नोई उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान पाली रोड़ की तरफ से आ रहे FORCE Cruiser Classic TRAX वाहन एवं उक्त वाहन के आगे एस्कोर्ट करती एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल नंबर आरजे 04 एसक्यु 4552 कों पुलिस पार्टी द्वारा रूकने का ईशारा करने पर दोनो वाहन चालक पुलिस नाकाबंदी तोडकर वाहन तेज गति से सिवाना की तरफ भगाने लगे।
जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा दोनो वाहनो का पिछा करने पर वाहन चालक सरहद करमावास में वाहनो को सडक के किनारे छोडकर भागने लगे, जिनका पिछा करने पर TRAX वाहन चालक रात्री अंधेरे का फायदा उठा कर सघन झाडियों में भागने मे सफल रहा तथा एस्कोर्ट मे प्रयुक्त एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल चालक को दस्तयाब कर नाम व पता पूछने पर अपना नाम केशाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी चवा नाडा, हुडडो की ढाणी पुलिस थाना बायतू होना बताया। TRAX वाहन को चैक किया गया तो उक्त वाहन के पिछे सीटो के स्थान पर कुल 16 काले रंग के कट्टों में कुल 02 क्विंटल 79 किलाग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। जिस पर अवैध डोडा पोस्त व TRAX वाहन तथा एस्कोर्ट मे प्रयुक्त एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल नबंर आरजे 04 एसक्यु 4552 को जब्त कर आरोपी केशाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गई।
इस सम्बन्घ में पुलिस थाना समदडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है तथा शरीक आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश जारी है। बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रूपये आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही में श्री शैतानसिंह हैड कानि0 126 पुलिस थाना समदडी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीम का विवरण :-
1 श्रीमति शारदा उ0नि0 थाना प्रभारी पुलिस थाना समदडी
2 श्री चैलाराम स0उ0नि0 पुलिस थाना समदडी
3 श्री शैतानसिंह हैड कानि0 पुलिस थाना समदडी (विशेष भुमिका)
4 श्री नरपतसिंह हैड कानि0 828 पुलिस थाना समदडी
5 श्री गुणेशाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा
6 श्री सुरेन्द्रसिंह कानि0 1204 पुलिस थाना समदडी
7 श्री गुणेशाराम कानि0 01 पुलिस थाना समदडी
8 श्री जीतुराम कानि0 1663 पुलिस थाना समदडी
9 श्री रूगाराम कानि0 1305 पुलिस थाना समदडी
10 श्री सुरेन्द्रसिंह कानि0 1285 पुलिस थाना समदडी
11 श्री गणपतलाल कानि0 1579 पुलिस थाना समदडी
12 श्री संदीपकुमार कानि0 1683 पुलिस थाना समदडी
13 श्री रामकेश कानि0 1273 पुलिस थाना समदडी
14 श्री छोटेलाल कानि0 679 पुलिस थाना समदडी
15 श्री रामश्री चालक कानि0 1843 पुलिस थाना समदडी
16 श्री चुतराराम कानि0 1537 पुलिस थाना बालोतरा
17 श्री रामश्री चालक कानि0 1843 पुलिस थाना समदडी
18 श्री सुखदेव कानि0 1815 वृत कार्यालय बालोतरा
19 श्री मोहनसिंह चालक कानि0 1346 वृत कार्यालय बालोतरा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें