भीनमाल को जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति की ओर से जयपुर में रामलुभाया रिटायर्ड आई.ए.एस से मिले - JALORE NEWS
Ramlubhaya-met-retired-IAS-in-Jaipur-on-behalf-of-Sangharsh-Samiti-to-make-Bhinmal-a-district |
भीनमाल को जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति की ओर से जयपुर में रामलुभाया रिटायर्ड आई.ए.एस से मिले - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 3 अप्रैल 2023 ) दिनांक 4 अप्रैल को भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय राजस्थान सरकार जयपुर में रामलुभाया रिटायर्ड आई.ए.एस, अध्यक्ष जिला गठन एवं आकलन कमेटी , पुखराज पाराशर अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति राजस्थान सरकार से हीरालाल बोहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीनमाल के नेतृत्व में भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर मिला
कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया से भीनमाल को जिला बनाने की राजस्व, वस्तुस्थिति, भौगोलिक, सामरिक, ऐतिहासिक ,पिछड़ा क्षेत्र ओर पुरानी मांग से भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के हीरालाल बोहरा समेत 6 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जिसमे नरेश अग्रवाल अध्यक्ष संयुक्त व्यापार महासंघ, एडवोकेट अशोकसिंह ओपावत ,एडवोकेट सत्यवान सिंह राजपुरोहित, शंभूसिंह राठौड़, ,आसुराम देवासी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस का रामलुभाया कमेटी अध्यक्ष को मिला और मिल कर अवगत करवाया ।
जिस पर कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया ने भीनमाल को जिला बनाने के संबंध में प्रतिवेदन को गौर से सुन कर आश्वासन दिया कि कमेटी भीनमाल को जिला बनाने के संबंध में सकारात्मक रूप से विचार करेगी।
सरकार के बुलावे पर भीनमाल को जिला घोषित करने की मांग को लेकर समिति के सदस्य शेखर व्यास, ,श्रवनसिंह राव अध्यक्ष रेडिमेड व्यापार संघ, हीरालाल माली अध्यक्ष वस्त्र व्यापार संघ , एडवोकेट भरतसिंह भोजानी, शैतानसिंह भाटी,पुखराज बगोटी, पार्षद प्रवीण एम दवे,नरिंगाराम पटेल, चिन्टूसिंह ईरानी, राहुल सैन जयपुर साथ थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें