नमो वॉलिंटियर भाजपा की तीसरी आंख - भाजपा जिलाध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Namo-Volunteer-BJP-s-third-eye-BJP-District-President |
नमो वॉलिंटियर भाजपा की तीसरी आंख - भाजपा जिलाध्यक्ष - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 अप्रैल 2023 ) राजस्थान में होने वाले चुनावों को लेकर भाजपा संगठन दृढीकरण के लिए विभिन्न अभियानों के माध्यम से जिले की पांचों विधानसभा पर नमो वॉलिंटियर अभियान चला रही है । जहां रविवार को अभियान के अंतर्गत जालोर विधानसभा क्षेत्र के सभी नमो वॉलिंटीयर के माध्यम से गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी एक्टिव मोड में आ चुकी है । जहां संगठन में खाली पदों को भरने के साथ ही गहलोत सरकार को घेरने का खाका भी तैयार किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जालोर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में आज अपराधिकरण का जाल बढता जा रहा हैं। आज अखबारों में लुटपाट, हत्या, चोरी, अपहरण एवं बलात्कार जैसे अमानवीय घटनाओं को पढते हैं। राजस्थान सरकार पूर्णतः विफल रही हैं । इसी का परिणाम हैं कि हालही में बाड़मेर जिले के पचपदरा में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना होती हैं । अपराधी उसके जिंदा जला देता हैं, लेकिन सरकार केवल मात्र दर्शक बनी हुई हैं। जालोर पंचायत समिति प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि नमों वोंलिटियर अभियान के अतर्गत जिले के प्रत्येक बुथ पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से बुथ सशक्तिकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि नमो वॉलिंटियर के सहयोग से जिले में स्थित सभी बुथों पर पार्टी को मजबुत करने का प्रयास कर कांगेस मुक्त जालोर का पूण्य कार्य किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, नारायणसिंह राजपुरोहित, पुखराज राजपुरोहित, प्रकाश छाजेड़, हरीश राणावत, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, ओबाराम देवासी, देवाराम चौधरी, मेघराज चौधरी, पवनी मेघवाल, महेद्र मुणोत, डिंपलसिंह चौहान, मुकेश राजपुरोहित, राव गणपतसिंह बगेड़िया, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, नेनमल लखारा, महेंद्रसिंह भागली, उदयसिंह दादाल, तुलसाराम चौधरी, परमवीरसिंह भाटी, पहाड़सिंह राव बोरली, भवानीसिंह देता, ओटाराम सोलंकी, ललित महावर, मोतीसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल मेघवाल, दिनेश बारोट, दिलीप भट्ट, उत्तमचंद गर्ग, उमेदसिंह, नेनसिंह, मुकुंद दवे, गीता बारोट, छगनदास रामावत, दिनेश महावर, स्वरूपसिंह रेवत, प्रेमाराम देवासी, मूलसिंह, डायाराम पुरोहित, मांगीलाल पुरोहित, भारताराम चौधरी, रुगनाथसिह राजपुरोहित, रमेश गर्ग, सुरेश वैष्णव, रमेश बारूपाल, पदमाराम चौधरी, मोहन माली, कृष्ण देवासी, कुयाराम चौधरी, जबरसिंह राजपुरोहित सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें