जालोर पहुंची जल जीवन यात्रा, भाजपा कार्यालय में हुआ पोस्टर विमोचन -JALORE NEWS
With-awareness-chariot-will-do-public-relations-for-75-days-in-all+50-districts-of-the-state. |
जागरूकता रथ के साथ प्रदेश के सभी 50 जिलों में 75 दिनों तक करेंगे जनसम्पर्क - With awareness chariot, will do public relations for 75 days in all 50 districts of the state.
जालौर ( 9 अप्रैल 2023 ) जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेश में जल जीवन यात्रा पर निकले डूंगरपुर नगर परिषद के पार्षद ब्रिजेश कुमार सोमपुरा शनिवार को जालोर पहुंचे। भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष राव श्रवण सिंह बोरली, नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी, जिला महामंत्री हरीश राणावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र मुणोत, नगर महामंत्री दिनेश महावर ने "जल है तो कल है" पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर एड़वोकेट संजय बोराणा, पहाड़सिंह राव, परमवीरसिंह भाटी, जोगेश सैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्षद सोमपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 75 दिवसीय जल जीवन यात्रा प्रदेश के सभी 50 जिलों में जाएगी। यात्रा का आयोजन हृदय संस्थान के तत्वावधान में जनभागीदारी से किया जा रहा है। रविवार को भाजपा विधानसभा जालोर की ओर से केशावणा में आयोजित नमो वॉलियंटर कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्षद सोमपुरा का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पार्षद सोमपुरा ने कहा कि आज देश के कई हिस्से जल की कमी से जूझ रहे है। यदि हम जल संरक्षण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो भावी पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। रोजमर्रा के जीवन में हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार करके बहुत सारा जल बचा सकते है। जल संरक्षण आज की जरूरत है और हमारा कर्तव्य भी है।
सोमपुरा ने जागरूकता रथ के साथ सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर आमजन से जल बचाने की अपील की तथा पैम्फलेट वितरित किए। वैन पर जल संरक्षण के संदेश व जल बचाने के तरीके लिखे हुए है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में सोमपुरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों और गुजरात के सभी 33 जिलों में जनजागृति यात्रा कर चुके है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें