जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही देर रात चलाया गया ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-2 - JALORE NEWS
Operation-Vajraghat-was-launched-late-night-by-the-district-police-against-the-criminals |
जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही देर रात चलाया गया ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-2 - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 4 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की 82 टीमे गठित कर 412 चिन्हित स्थाएयरनों पर दी दबिशे, 348 अपराधी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता7 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, 1.80 ग्राम एमडी व 1 देशी पिस्टल, 35 लीटर हथकडी शराब, 286 पव्वे अवैध शराब बरामद करने में सफलता 18 सदिग्ध वाहन जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान व श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-2 चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 82 विशेष टीमें बनाई जाकर 364 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया जाकर रूपरेखा तैयार कर चिन्हित स्थानों पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशे देने के आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 412 चिन्हित स्थानों पर दबिशे दी गई।
पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुए कुल 348 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसमें एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में वांछित 2 अपराधी, विभिन्न प्रकरणों में वांछित 31 अपराधी, 17 स्थाई वारंटी, 115 गिरफ्तारी वारंटी इस प्रकार कुल 165 अपराधियों को गिरफ्तार किये गये।
कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, अवैध आर्म्स व शराब जब्त
एनडीपीएस एक्ट :-
थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल मय टीम द्वारा मुलजिम भूराराम पुत्र किशनाराम जाति देवासी निवासी असाड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त किमतन 2 लाख 50 हजार रूपये का जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय टीम द्वारा मुलजिम गणेशाराम पुत्र भोमाराम जाति जाट निवासी भोजावास को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1.80 ग्राम एमडी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आर्म्स एक्ट :-
थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय टीम द्वारा मुलजिम इमरान पुत्र फरीदखान मुसमलान निवासी बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1 देशी पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी अधिनियम :-
आबकारी अधिनियम के कुल 9 प्रकरणों में 11 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 35 लीटर हथकडी शराब व 286 पव्वे अवैध शराब के जब्त करने में सफलता अर्जित की गई।
निरोधात्मक कार्यवाही :-
इस कार्यवाही के दौरान 98 सदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा 71 व्यक्तियों को धारा 510 भादसं व 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
3 बदमाशों के विरूद्व धारा 122 सीआपीसी व 70 आदतन अपराधियों के विरूद्व धारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
सदिग्ध वाहन जब्त :-
इस कार्यवाही के दौरान कुल 18 सदिग्ध वाहन जिसमें 11 मोटरसाईकल, 3 कार, 3 बोलरो व 1 डम्पर वाहन को जब्त किया जाकर वाहनों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘-2 विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें