Bhinmal news 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
04-accused-arrested-after-recovering-500-grams-of-opium-milk |
Bhinmal news 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भीनमाल ( 28 मई 2023 ) Bhinmal news भीनमाल शहर में आए दिन तस्करी मामले सामने आ रहा है वही भीनमाल पुलिस थाना अधिकारी की ओर से तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत् बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोटर साईकिल व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार आती हुई दिखाई देकर संदिग्ध होने पर पुलिस किया ओर पुछताछ किया गया जिसमें कुल 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम दूध पाया गया तथा चार युवक को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया। वही फिल्हाल अभी तक पुछताछ जारी है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी लक्षण सिंह ने बताया कि डॉ. किरन कंग सिंद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले अवैध मादक पदार्थ की तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड / गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्रीमती सीमा चौपड़ा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27.05. 2023 को पुलिस चौकी पुनासा के पास ग्राम पुनासा में दौरान नाकाबंदी के एक मोटर साईकिल व एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार आती हुई दिखाई दी, मोटर साईकिल चालक व कार चालक पुलिस टीम को देखकर पुनः मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम को उक्त संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल व कार को रोककर मोटर साईकिल चालक को दस्तयाब कर चैक किया गया तो युवक कमलचंद के कब्जे में कुल 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध पाया गया ।
युवक कमलचंद ने बताया कि मैंने 300 ग्राम अफिम का दूध सुरेश कुमार व उनके साथियों को बेचा है, जो कार मे बैठे हैं, जिस पर कार को चैक किया गया तो कार में सवार युवक सुरेश कुमार, हरचंदराम व सुभाष कुमार के कब्जे से कुल 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम दूध पाया जाने पर चारों युवकों के कब्जे से कुल 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध बरामद कर मुलजिमान 1. कमलचंद पुत्र श्री कालुराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी गंगा खेरी पुलिस थाना बडी सादडी जिला चितौडगढ, 2. सुरेश कुमार पुत्र श्री चुन्नीलाल जाति विश्नोई उम्र 23 साल, 3. हरचंदराम पुत्र श्री बाबुलाल जाति पुरोहित उम्र 25 साल व 4. सुभाष कुमार पुत्र श्री किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासीयान दांतीवास पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध को परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार नंबर जीजे 27 बीई 1074 व मोटर साईकिल हिरो होण्डा नंबर आरजे 27 एसजे 1078 को जब्त किया जाकर मुलजिमानों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम व पुछताछ की जा रही है।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल।
2. श्री बाबुलाल हैडकानि 197
3. श्री रमेशकुमार कानि 111,
4. श्री अशोक कुमार कानि 510
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें