CRIME NEWS
Bagra news अवैध बजरी से भरे 02 ट्रैक्टर ट्रोली जब्त और 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
![]() |
Action-against-illegal-gravel-mining-mafia-separate-cases-registered-against-both-the-accused |
अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध अलग-अलग प्रकरण दर्ज -Action against illegal gravel mining mafia, separate cases registered against both the accused
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
बागरा ( 28 मई 2023 ) Bagra news जालोर जिले के बागरा थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस परिवहन विभाग और अवैध खनन विभाग की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में दो जगह पर कार्रवाई किया गया l
जिसके अंतर्गत अवैध बजरी से भरे 02 ट्रैक्टर ट्रोली जब्त और 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार लंबे समय से कोर्ट के आदेश को अनदेखी करते रोजाना अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बजरी खनन का कार्य निरंतर जारी था. जिसके कारण फिल्हाल दो आरोपी को गिरफ्तार करके पुछताछ जारी है।
बागरा थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि डॉ. किरन कंग सिद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बंध में पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने के सम्बंध में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री मोहनलाल थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमो द्वारा दिनांक 27.05.2023 को साधु नदी में से अवैध बजरी खनन कर चोरी छीपे अवैध बजरी का ट्रेक्टर ट्रोली में भरकर मौक में परिवहन करने पर री उम्मेदाराम हैडकानि 585 व श्री राजाराम हैडकानि 770 मय जाब्ता द्वारा ट्रेक्टर नम्बर आरजे 16 आरबी 4429 मय ट्रोली चालक दिनेशकुमार पुत्र हडमाराम जाति भील उम्र 40 साल ट्रेक्टर नम्बर आरजे 16 आरबी 3820 मय ट्रोली को चालक सवाराम पुत्र केराराम जाति जोगी उम्र 32 साल निवासीयान सांधु पुलिस थाना बागरा जिला जालोर के कब्जा से बिना परमिट व रायल्टी के साथ नदी मे से अवैध बजरी खनन कर बजरी की चोरी कर मौक में परिवहन करते हुये पाये जाने पर जुर्म व 04/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत अवैध बजरी से भरे हुये
उक्त दोनो ट्रैक्टर मय ट्रोली को जब्त कर उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जाकर अलग-अलग प्रकरण संख्या 85 व 86 दिनांक 27.05.2023 धारा 379 भादस में दर्ज किया गया।
2 श्री उम्मेदाराम हैडकानि 585,
3. श्री चतराराम कानि 1054,
4. श्री गौतमचंद कानि,
5. श्री कुंदनलाल कानि 949,
6. श्री रमेशकुमार कानि 1056,
7. श्री रमेशकुमार चालक कानि 1018 पुलिस थाना बागरा ।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1 श्री राजाराम हैडकानि 7702 श्री उम्मेदाराम हैडकानि 585,
3. श्री चतराराम कानि 1054,
4. श्री गौतमचंद कानि,
5. श्री कुंदनलाल कानि 949,
6. श्री रमेशकुमार कानि 1056,
7. श्री रमेशकुमार चालक कानि 1018 पुलिस थाना बागरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
CRIME NEWS
एक टिप्पणी भेजें