bhinamal news सैन समाज केरियर गाइडेन्स प्रोग्राम ऑफ स्टूडेंट्स का हुआ आयोजन
San-Samaj-Career-Guidance-Program-of-students-organized |
bhinamal news सैन समाज केरियर गाइडेन्स प्रोग्राम ऑफ स्टूडेंट्स का हुआ आयोजन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 मई 2023 ) bhinamal news सैन समाज का जिला स्तरीय प्रथम बार केरियर गाइडेन्स प्रोग्राम ऑफ स्टूडेंट्स का आयोजन स्थानीय पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता व सैन महाराज के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मुख्य अतिथि वार्ताकार उपखंड अधिकारी पूनम चोयल, घेवरचंद राठौड़ महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेवदर, नरेश सैन प्रबन्धक एसबीआई बैंक, लालाराम सैन पूर्व प्राचार्य, अशोक सैन व्याख्याता सेवाड़ा, डॉ चंद्रप्रकाश सैन सर्कल इंस्पेक्टर, जितेंद्र सैन प्रबन्धक आरएमजीबी सुंधामाता, जामताराम सैन सहायक विकास अधिकारी ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए अनुभव साझा किये । इस अवसर पर नवनियुक्त व्याख्याता शेलेश सैन मालवाडा, अध्यापक ओम सैन मालवाडा एस, नरेश सैन जेतु को सम्मानित किया गया ।
मोती शेरा बाड़मेर, अमित सैन जोधपुर, गिरधारीलाल पाली, सांवलाराम सैन पूनासा ने पंचायती राज विभाग को लेकर मार्गदर्शित किया । रेखा सैन करड़ा ने बेटियों को छात्रावास प्रवेश सम्बंधित जानकारी दी । नरेश सैन जेतु, आरुषि सैन, एडवोकेट अमृत सैन ने छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी । निम्बाराम सैन मेडा ने स्टूडेंट्स को नर्सिग कोर्स के बारे में जानकारी दी । मंच संचालन राजेश सेन आजोदर ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान जीवाराम सैन, सतीश भाटी, राजेश भाटी, गणपत सैन कोमता, विक्रम सैन चेकला, पी बी सैन करड़ा, सांवलाराम सैन होतिगांव, अर्जुन सैन बावतरा, जितेंद सैन पादरा, विजेश सैन निम्बोडा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैन समाज के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने भविष्य की चिंता दूर करने का प्रयास किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें