IPL 2023 Final CSK vs GT चैन्नई और गुजरात का आईपीएल फाईनल मैच आज
![]() |
IPL-2023-Final-CSK-vs-GT |
IPL 2023 Final CSK vs GT चैन्नई और गुजरात का आईपीएल फाईनल मैच आज
अहमदाबाद ( 28 मई 2023 ) IPL 2023 Final CSK vs GT: करीब दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का फैसला आज (28 मई) को कुछ ही घंटे में हो जाएगा शुरू . इस खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर होगी. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
चेन्नई पहला क्वालिफायर जीतकर सबसे पहले फाइनल में पहुंची थी. मगर गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में एंट्री की. इसी के साथ IPL इतिहास का एक ऐसा अद्भुत संयोग बन गया है, जो अब तक नहीं बना है. इसे अद्भुत रिकॉर्ड भी कह सकते हैं.
पहली बार ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी
यह रिकॉर्ड ओपनिंग मैच और फाइनल से जुड़ा है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. यह रिकॉर्ड गुजरात के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बनना तय हो गया है. अब दोनों टीमों के मैदान पर उतरने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर मुहर लग जाएगी.
बता दें कि मौजूदा सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था. इसके बाद चेन्नई और गुजरात की टक्कर क्वालिफायर-1 में भी हुई. जहां चेन्नई ने जीत दर्ज कर बदला लिया और फाइनल में भी एंट्री की.
चेन्नई टीम 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी
IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीते हैं.
हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.
दोनों टीमों ने सीजन में दिखाया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला उन्हीं दो टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिनके धमाकेदार मुकाबले से इस नए सीजन की शुुरुआत हुई थी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भूलाते हुए इस सीजन धमाकेदार वापसी की और लीग स्टेज में दूसरे नंबर पर रहने के बाद गुजरात टाइटंस को पहले क्वालिफायर मुकाबले में हराकर फाइनल का टिकट कटाया। जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए लीग स्टेज में एक बार फिर से टॉप किया और पहले क्वालिफायर में चेन्नई से हारने के बाद दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त थमाते हुए लगातार दूसरे सीजन फाइनल में एंट्री मारी।
तीसरी बार इस सीजन में चेन्नई बनाम गुजरात
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस की टीमें तीसरी बार इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ उतरने वाली हैं। सीजन 16 के पहले मुकाबले में ही दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, जहां गुजरात टाइटंस की टीम ने सुपर किंग्स को पांच विकटों से मात देकर सीजन की शुरुआत की थी। वहीं लीग मुकाबले खत्म होने के बाद पहले क्वालिफायर में एक बार फिर से दोनों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं। लेकिन इस बार सुपर किंग्स की टीम ने हिसाब बराबर करते हुए गुजरात को 15 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी। अब सीजन के अंतिम मुकाबले में भी दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
‘AccuWeather’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 के फाइनल के दिन यानी आज 28 मई, रविवार को बारिश होनी की 40 प्रतिशत संभावना है. आज अहमदाबाद में 2 घटे के लिए बारिश आ सकती है. शाम होते ही बारिश का खतरा बढ़ जाएगा. सूरज डूबते ही हल्की-हल्की बारिश की संभावना तेज़ हो जाएगी.
वहीं हवा 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के द्वारा शेयर किए गए डाटा के हिसाब से आज की शाम ज़्यादा बारिश नहीं होगी, लेकिन काले बादल आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस को पूरा मैच देखने को मिलता है या फिर बारिश मैच में खलल डालती है.
250वें मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे धोनी
बता दें कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिहाज से काफी अहम होगा. इस फाइनल मैच के ज़रिए धोनी अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेलेंगे. धोनी आईपीएल इतिहास में इस खास आंकड़े को छूने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे.
हालांकि अभी भी धोनी आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 243 मैच के साथ दूसरे, दिनेश कार्तिक 242 मैच के साथ तीसरे, विराट कोहली 237 मैच के साथ चौथे और रवींद्र जडेजा 225 मैच के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
नॉक-आउट मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन?
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात और चार बार की विजेता चेन्नई की टीमों ने नॉक-आउट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां गुजरात की टीम ने पिछले सीजन पहले क्वालिफायर और फिर फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था। जबकि इस सीजन में पहला क्वालिफायर हारने के बाद टीम दूसरा क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंची है। यानि टीम ने चार नॉक-आउट मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है। जबकि सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के सोलह संस्करणों में कुल 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। इस दौरान टीम ने 25 मैचों में से 16 में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
सुपर किंग्स पर हावी गुजरात टाइटंस
आईपीएल के पिछले सीजन ही लीग का हिस्सा बनने वाली गुजरात टाइटंस की टीम लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है। लीग के दो सीजन में दोनों टीमें कुल चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जिसमें शिष्य हार्दिक पांड्या की टाइटंस ने गुरु एमएस धोनी की सुपर किंग्स पर एकतरफा बढ़त बनाते हुए तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। लेकिन इस सीजन में चेन्नई की टीम ने पलटवार करते हुए पहले क्वालिफायर में गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर।
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, यश दयाल।
IPL ओपनिंग मैच से जुड़े खास आंकड़े
- सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है।
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें