Jalore News
रावणा राजपूत चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोजगार JALORE NEWS
Employment-to-economically-weak-women-in-collaboration-with-Ravana-Rajput-Charitable-Trust |
रावणा राजपूत चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोजगार JALORE NEWS
जालोर ( 28 मई 2023 ) JALORE NEWS रावणा राजपूत चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा संस्था जालौर के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर रावणा राजपूत समाज की विधवा व दिव्यांग महिलाओं के लिए 200 सिलाई मशीन वितरण की जाएगी,
रावणा राजपूत चैरिटेबल ट्रस्ट के बबलू सिंह देवल आजोदर ने बताया कि जालौर जिले में रावणा राजपूत समाज की विधवा व दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु सिलाई मशीन का वितरण किया जा रहा है, जिससे महिलाएं स्वयं मजबूत होकर आत्म निर्भर बन सके व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सके और आर्थिक रूप से किसी का मोहताज न होना पड़े,
रावणा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा व युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने बताया कि जालौर जिले की विधवा व दिव्यांग महिलाएं जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम हो उन्हें सिलाई मशीन वितरित की जाएगी, आवेदन जमा करवाने की तिथि 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक रखी गई है ,
सभी आवेदन तहसील अध्यक्ष के पास जमा होंगे, सभी आवेदन एकत्रित होने के बाद उसकी जांच की जाएगी, और जिला स्तरीय समारोह में सभी को सिलाई मशीन वितरित की जाएगी, रावणा चैरिटेबल ट्रस्ट जालौर जिले के अलावा अन्य जिलों में भी सहयोगात्मक कार्य हेल्प मिशन के तहत करते आ रहे हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबरराजस्थान की ताजा खबरजालोर की तहसील से जुडी खबरकाईम खबर के साथtoday जालोर न्यूज़ आज तकJob की ताजा खबर अन्य खबर के साथदेश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें