भाजपा सत्यपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
BJP-workers-of-Satyapur-Mandal-gave-memorandum |
भाजपा सत्यपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
भीनमाल ( 17 मई 2023 ) नर्मदा नहर में पानी के क्लोजेव के उपरांत भी सफाई नहीं करने के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी ने सांकेतिक ज्ञापन देकर प्रशासन को चेताया।
सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना ने बताया कि एक मई से नहरों की सफाई का कार्य शुरू करना था, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं किया गया है । भीषण गर्मी के दौरान गुजरात से पानी के क्लोजेव की मांग कर स्वीकृति प्राप्त करने के बावजूद भी कार्य में देरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक तरफ महंगाई राहत शिविर आयोजित करती है, वहीं दूसरी तरफ बिजली दरों को बढ़ाती है। सरकार का किसानों सहित आमजन के लिए यह दोहरा रवैया स्पष्ट करती है कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वापस लेकर दोनों को कम की जाए । नहरों की सफाई इस कार्य को गति दे कर शीघ्र पूरा करना आवश्यक है।
ज्ञापन में बताया कि प्रशासन द्वारा अग्रिम 15 दिन के अंतर्गत किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है । इसी प्रकार नहरों की सफाई ना होने पर भारतीय जनता पार्टी सांचोर उपखंड कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, युवा मोर्चा जिला महामंत्री ललित राजपुरोहित, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाडसिंह राव बोरली, सांचोर नगर मंडल महामंत्री शंभूसिंह राव, ईश्वरलाल मोदी, मंडल उपाध्यक्ष दौलाराम चौधरी, मांगीलाल दर्जी, पार्षद मोडाराम बुनकर, जोगाराम पुरोहित, गंगदाराम चौधरी, प्रताप देवासी, मगाराम पुरोहित, डूंगरसिंह करोला, अर्जुन देवासी, भरत जीनगर, सुरेश बुनकर, हीरालाल देवासी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें