तिलोड़ा में माजीसा मन्दिर पर पंचम ध्वजारोहण महोत्सव धूमधाम से संपन्न - JALORE NEWS
Fifth-flag-hoisting-festival-at-Majisa-temple-in-Tiloda-concluded-with-fanfare |
तिलोड़ा में माजीसा मन्दिर पर पंचम ध्वजारोहण महोत्सव धूमधाम से संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 मई 2023 ) निकटवर्ती तिलोड़ा गांव में माजीसा रानी भटियाणी, सवाईसिंह जी राठौड़, लाल बन्ना एवं बायोसा मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ दादाल महंववत विजयानंद महाराज व हंसाई नाथ महाराज सुराणा के सान्निध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। तमिलनाडु राज्य के मदुराई शहर के पांडित्य से परिपूर्ण सुप्रसिद्ध पंडित चार वेदों के ज्ञाता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक पंडित ब्रह्मा बगालूर एन मुथू कृष्ण शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण महोत्सव की पूर्व संध्या पर एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका माधुरी वैष्णव एंड पार्टी ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। वही नृत्य कलाकार रामू राजस्थानी ने माताजी की शानदार झांकी का प्रदर्शन किया। जिस पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या के दौरान विभिन्न कलाकारों की ओर से आकर्षक नृत्य एवं जादूगर मगन भाई सुमेरपुर द्वारा जादुई करतब भी मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आयोजक परिवार शाह डूंगर ग्रुप तिलोड़ा, हैदराबाद, मदुरै, अहमदाबाद के तिलोड़ा स्थित आवास से गाजे-बाजे, ढोल-ढमाकों के साथ पताका (ध्वजा) लेकर मंदिर परिसर पहुंचकर महिलाएं अपने कंठों से मंगल गीत गाते चल रहीं थी। बुधवार प्रात: शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। महोत्सव में सायला, बागोड़ा, भीनमाल, जालोर सहित विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण महोत्सव में शिरकत कर माजीसा के दर्शन किये।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें