एसबीआई:देता है ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की योजना जिसकी जानकारी होना जरूरी है:रविन्द्र मीणा - JALORE NEWS
![]() |
SBI-Gives-different-types-of-schemes-to-the-customers-which-is-important-to-know-Ravindra-Meena |
एसबीआई:देता है ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की योजना जिसकी जानकारी होना जरूरी है:रविन्द्र मीणा - JALORE NEWS
कालन्द्री ( 17 मई 2023 ) एसबीआई शाखा के तत्वाधान में रविन्द्र मीणा शाखा प्रम्बन्धक ने उपतहसील कालन्द्री परिचर में ग्रामीणों को उद्देश्य:
किसानों को उनकी उत्पादन ऋण जरूरतों (खेती के खर्च) को पूरा करने के लिए समय पर और पर्याप्त ऋण प्रदान करने के अलावा आकस्मिक खर्चों और सहायक गतिविधियों से संबंधित खर्चों को सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से पूरा करने के लिए उधारकर्ताओं को जब भी जरूरत हो, ऋण लेने की सुविधा प्रदान करना (किसान क्रेडिट कार्ड) के फायदे जरूर ले। प्रीमियम भुगतान पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत पात्र फसलों को कवर किया जा सकता है।
ख.उधारकर्ता को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा (जहां भी लागू हो) का विकल्प चुनना चाहिए। वही
शाखा के लोन अधिकारी सास्वत रॉय ने बताया की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन एक प्रकार का लोन होता है जो सोने के मुकाबले दिया जाता है। यह आपके तत्काल और साथ ही अल्पकालिक वित्तीय जरूरतों को दूर करने के लिए उपलब्ध सबसे आसान प्रकार का लोन है। इस लोन के लिए प्रलेखन प्रक्रिया काफी सरल है। इस वित्तपोषण के लिए कोई क्रेडिट जाँच आवश्यक नहीं है।
वही नटवर सिंह राजीव गांधी युवा मित्र राजस्थान सरकार ने बताया की ओनलाईन ठगी ओर किसी अज्ञात काल को एटीएम का पिन नम्बर नही बताये और अनेक प्रकार के प्रलोभन से गुमराह नही हो।
इस मौके पर झालाराम,छोगाराम,भरत सिंह,रमेश कुमार,टिलाराम, गणेश कुमार,के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में एसबीआई द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना की विस्तारित जानकारी दी गई ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें