जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
shivir-mein-4-bhaeeyon-ke-madhy-aapasee-sahamati-se-bhoomi-ka-bantavaara |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे - JALORE NEWS
जालोर ( 17 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन बड़ी संख्या में नजर आए। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1235750 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 1 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 207157, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 207157, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 103576, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 145297, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 24723, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 161840, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 152845, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 98833, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 126202 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8120 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सांकरणा, चरली, दयालपुरा, तुरा, उम्मेदाबाद, जुंजाणी, जसवंतपुरा, मेडा, तावीदर, केरिया, सुरावा व दुगावा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 10 के लिए पुलिस थाना जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
---------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Thursday in urban areas
18 मई, गुरूवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 10 के लिए पुलिस थाना जालोर, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 20, 21 व 24 के लिए राजकीय प्रवेशिका विद्यालय संतोषी माता (संस्कृत) भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 8 के लिए महालक्ष्मी मंदिर आखारिया चौक डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 15 व 16 के लिए नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
------------------------------------------------
गुरूवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Thursday
जिले में 18 मई, गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत सांकरणा, चरली, दयालपुरा, तुरा, उम्मेदाबाद, जुंजाणी, जसवंतपुरा, मेडा, तावीदर, देवड़ा, निम्बाऊ, बाली, सुरावा व दुगावा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------------------------------------------------------
झूमा देवी को 9 योजनाओं का लाभ मिलने से मिलेगी महंगाई से राहत - Jhuma Devi will get relief from inflation by getting benefits of 9 schemes
रानीवाड़ा पंचायत समिति की मेडा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान झूमा देवी ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया। झूमा देवी को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर महंगाई से राहत मिलेगी।
----------------------------------------------------------
केसी देवी, मसराराम व प्रभुराम को मिला 8 योजनाओं का लाभ - KC Devi, Masaram and Prabhuram got benefit of 8 schemes
चितलवाना पंचायत समिति की केरिया ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में केसी देवी, मसराराम व प्रभुराम ने राज्य सरकार की विभिन्न योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया।
उन्होंने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
--------------------------------------------------------------
शिविर में 4 भाईयों के मध्य आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा - shivir mein 4 bhaeeyon ke madhy aapasee sahamati se bhoomi ka bantavaara
सरनाऊ पंचायत समिति की दुगावा ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान 4 भाईयों के मध्य आपसी सहमति से 1.63 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद निस्तारण के लिए खातेदार चारों भाई चेतन प्रकाश, रमेश कुमार, वगताराम व शांतिलाल पुत्र रवजी भील से समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से दुगावा ग्राम में स्थित खाता संख्या 162 की कुल 1.63 हैक्टेयर भूमि का बंटवारा कर उन्हें खातेदारी की प्रतिलिपि प्रदान की गई।
चारों भाईयों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
अब नया अंदाज़ में खबर.
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें