JALORE NEWS : जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1401220 पंजीकरण
![]() |
Beneficiaries-got-relief-from-inflation-after-registering-in-inflation-relief-camps |
महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को मिली महंगाई से राहत - Beneficiaries got relief from inflation after registering in inflation relief camps
जालोर ( 22 मई 2023 ) JALORE NEWS : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में रूचि लेते हुए लाभार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया जिससे उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से अब महंगाई से राहत मिलेगी। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1401220 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में 50 स्थानों पर निरन्तर रूप से संचालित महंगाई राहत कैम्पों में लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
--------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 236130, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 236130, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 115137, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 161851, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 28469, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 182232, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 179436, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 111058, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 142500 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8277 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Tuesday in urban areas
23 मई, मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 13 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 9 के लिए महालक्ष्मी मंदिर आखारिया चौक डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 17 व 18 के लिए इन्द्रा वाचनालय सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Tuesday
जिले में 23 मई, मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत नारणावास, आईपुरा, सुगालिया जोधा, पोषाणा, सांफाड़ा, नरता, गजापुरा, मालवाड़ा, सूरजवाड़ा, जानवी, काछेला, भालनी व पांचला में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-----------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. सांकरणा, लेटा व बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडा बालोतान, ग्राम सेवा सहकारी समिति पावटा व राजीव गांधी सेवा केन्द्र शंखवाली, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेंगलवा, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. थोबाऊ, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में रा.उ.मा.वि. प्राथमिक विंग (कक्षा 1 से 5 तक) चांदूर, ग्रा.पं. तवाव के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व रा.उ.मा.वि. राजपुरा, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. बिछावाड़ी, भडवल, बिजरोल खेड़ा व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. मोरसीम, रंगाला व राह के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुर, पांचला व गुन्दाऊ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर व रा.उ.मा.वि. रामदेव कॉलोनी जालोर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में झेरडिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सुभाष चौक सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में कुल 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
--------------------------------------
गवरी देवी को मिला 8 योजनाओं का लाभ - Gavari Devi got benefit of 8 schemes
बागोड़ा में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैंप के दौरान गवरी देवी को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभांवित किया गया।
गवरी देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
---------------------------------------------------------------
कैंप में केवाराम व रमेश कुमार को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ - Kevaram and Ramesh Kumar got benefits of various schemes in the camp
महंगाई राहत कैंप में केवाराम व रमेश कुमार ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण कर लाभांवित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा की।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें