JALORE NEWS : हिंदूआ सूरज महाराणा प्रताप की जयंती पर किए पुष्प अर्पित
Flowers-offered-on-the-birth-anniversary-of-Hindu-Suraj-Maharana-Pratap |
JALORE NEWS : हिंदूआ सूरज महाराणा प्रताप की जयंती पर किए पुष्प अर्पित
जालोर ( 22 मई 2023 ) JALORE NEWS : हिंदू युवा संगठन संस्था जालौर की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन धूणीया मठ में किया गया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया ने बताया की वीर शिरोमणी हिंदुजा सूरज महाराणा प्रताप जी की जयंती पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते मंगलाराम सांखला मूलाराम प्रजापत रतन सुथार गजेंद्र सिंह सिसोदिया डिंपल सिंह शंकर भादरु पार्षद दिनेश बारोट उपस्थित थे।
संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपना पूरा जीवन अपनी मातृभूमि के लिए न्यौछावर कर दिया।उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया, अंततः अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने मैं असफल रहा।संगोष्टि कार्यक्रम में गजेन्द्रसिंह सिसोदिया मूलाराम प्रजापत रतन सुथार डिम्पलसिंह सहित कहि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बगेड़िया ने अंत में सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष योगेश खत्री रमेश बारूपाल घनस्याम देवासी कुंपाराम हीरागर राजकुमार चोहान महेंद्र राठोड़ बुधगिरी मोहन घांची बाबू देवासी सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें