Jaisalmer news भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान का सीमावर्ती क्षेत्रों में 'वंदे सरहद' कार्यक्रम का शुभारंभ कल
Bharatiya-Janata-Yuva-Morcha-Rajasthan-will-launch-Vande-Sarhad-program-in-border-areas-tomorrow |
Jaisalmer news भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान का सीमावर्ती क्षेत्रों में 'वंदे सरहद' कार्यक्रम का शुभारंभ कल
जैसलमेर ( 24 मई 2023 ) Jaisalmer news भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान कल दिनांक 25 मई से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में राष्ट्रगीत गायन और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देशवासियों को दिए अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देश पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस कार्यक्रम के निमित्त भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा 3 दिवसीय जोधपुर संभाग के प्रवास पर है।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता है। सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी प्रहरी के रूप में हमारी सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व में भी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में 'बॉर्डर विलेज कार्यक्रम' आयोजित किया था। जिसमें कार्यकर्ताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया था।
शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 1 हजार 70 कि.मी. की अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जो प्रदेश के 4 जिलों से लगी हुई है। प्रदेश की 10 विधानसभाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। युवा मोर्चा इन 4 जिलों के कुल 75 स्थानों पर वंदे मातरम गायन और प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम को 'वंदे सरहद नाम दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि कल 25 मई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी करेंगे। 25 मई को शाम 5 बजे तनोट स्थित घंटियाली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा, जिला प्रभारी रामस्वरूप गोधा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। कल जैसलमेर से इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद अन्य 74 स्थानों पर ये 26 और 27 मई को आयोजित करवाएं जाएंगे। वंदे भारत कार्यक्रम में बीकानेर में बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, खाजुवाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर सम्मिलित होंगे।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ की पोस्ट पर जाकर सैनिकों के सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। इस भीषण गर्मी में उनके द्वारा की जा रही हमारी रक्षा के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें