JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1442114 पंजीकरण
![]() |
Divyang-Chinta-Kumari-will-be-able-to-travel-free-of-cost-by-issuing-roadways-pass |
JALORE NEWS महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने पर लाभार्थियों को मिली महंगाई से राहत - Beneficiaries got relief from inflation after registering in inflation relief camps
जालोर ( 23 मई 2023 ) JALORE NEWS : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में उत्साह के साथ लाभार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया जिससे उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से अब महंगाई से राहत मिलेगी। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1442114 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का मंगलवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 243454, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 243454, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 117860, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 165878, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 29311, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 187410, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 185417, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 114362, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 146659 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8309 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
-----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के नारणावास, आईपुरा, सुगालिया जोधा, पोषाणा, सांफाड़ा, नरता, गजापुरा, मालवाड़ा, सूरजवाड़ा, जानवी, काछेला, भालनी व पांचला में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 13 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 9 के लिए महालक्ष्मी मंदिर आखारिया चौक डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 17 व 18 के लिए इन्द्रा वाचनालय सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-----------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Wednesday
24 मई, बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 13 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 25 व 26 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 9 के लिए महालक्ष्मी मंदिर आखारिया चौक डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 17 व 18 के लिए इन्द्रा वाचनालय सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
बुधवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर -: Camps will be held in rural areas at these places on Wednesday
जिले में 24 मई, बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत नारणावास, आईपुरा, सुगालिया जोधा, पोषाणा, सांफाड़ा, नरता, गजापुरा, मालवाड़ा, सूरजवाड़ा, जानवी, काछेला, भालनी व पांचला में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
--------------------------------------------जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
--------------------------------------------------------------
9 योजनाओं का लाभ मिलने से बाबूपुरी को मिली महंगाई से राहत - Babupuri got relief from inflation due to benefits of 9 schemes
रानीवाड़ा पंचायत समिति की सूरजवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान बाबूपुरी ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री गामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
बाबूपुरी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
------------------------------------------------------------------------
रोडवेज पास जारी होने से दिव्यांग चिंटा कुमारी कर सकेंगी निःशुल्क बस यात्रा - Divyang Chinta Kumari will be able to travel free of cost by issuing roadways pass
पांचला में आयोजित शिविर के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन विभाग द्वारा दिव्यांग चिंटा कुमारी पुत्री गणेशाराम को निःशुल्क यात्रा का रोडवेज पास जारी किया गया जिससे अब दिव्यांग चिंटा कुमारी को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
दिव्यांग चिंटा कुमारी ने पास मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की।
--------------------------------------------------------------------------
4 भाईयों सहित 14 खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से हुआ भूमि का बंटवारा -: Partition of land by mutual consent among 14 account holders including 4 brothers
सांचौर पंचायत समिति की पांचला ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान 4 भाईयों सहित 14 खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से 12.80 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद निस्तारण के लिए 4 खातेदार भाईयों में 82 वर्षीय नेथीराम गोद पुत्र मालाराम रेबारी, 76 वर्षीय किशनाराम, 74 वर्षीय भावाराम व 72 वर्षीय पुत्र जैसाराम पुत्र झुंझाराम रेबारी एवं अन्य खातेदार तलसाराम, रमेशराम, दिनेश पुत्र सोनाराम लुहार, मंजू पुत्री सोनाराम लुहार, नगाराम, पदमाराम, भारताराम पुत्र जैपराम, मोडाराम व दीपाराम पुत्र जुंजाराम रेबारी के मध्य समझाईश की गई तथा आपसी सहमति से पांचला ग्राम में 12.80 हैक्टेयर खातेदारी भूमि का बंटवारा कर खातेदारों को खाता विभाजन की प्रतिलिपि प्रदान की गई।
खातेदारों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें