Raniwada news मालवाड़ा में महंगाई राहत कैंप का आयोजन
![]() |
Inflation-relief-camp-organized-in-Malwada |
Raniwada news मालवाड़ा में महंगाई राहत कैंप का आयोजन
पत्रकार टिकम पाल
रानीवाड़ा ( 23 मई 2023') उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मालवाड़ा में महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक वर्ग तक जनकल्याणकारी योजना का लाभ मुहय्या करवाने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये गये महंगाई राहत शिविर सार्थक सिद्व हो रहा हैं।
महंगाई राहत शिविर में हर दिन लाभान्वित की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु बड़ी संख्या में आवेदन किए गए! कार्यक्रम में रानीवाड़ा प्रशासन के अधिकारीगण समेत काफी संख्या में आमजन भी मौजूद थे!
Raniwada news Inflation relief camp organized in Malwada
Raniwada (May 23, 2023) An inflation relief camp program was organized in Malwada, a village panchayat near subdivision headquarters Raniwada, in which the dearness relief camp started by the state government with the intention of providing benefits of the public welfare scheme to each class is proving fruitful. Are. The number of beneficiaries is increasing every day in the dearness relief camp. In which a large number of applications were made by the villagers for the benefits of various government schemes. A large number of common people were also present in the program including the officers of Raniwada administration.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें