JAIPUR NEWS अल्पसंख्यक वर्ग की मांगो को लेकर आयोग के राष्ट्रीय चैयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा को लिखा पत्र
Letter-written-to-the-national-chairman-of-the-commission-Iqbal-Singh Lalpura-regarding-the-demands-of-the-minority-class |
JAIPUR NEWS अल्पसंख्यक वर्ग की मांगो को लेकर आयोग के राष्ट्रीय चैयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा को लिखा पत्र
जयपुर ( 23 मई 2023 ) JAIPUR NEWS अल्पसंख्यक वर्ग के समाज श्रेष्ठियों एवं राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् व अमन विकास समिति के पदाधिकारियो की एक साधारण सभा में आम सहमति और युवा वर्ग के सुझावों को ध्यान मे रखते हुए एक 24 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया l अल्पसंख्यक वर्ग के समाज श्रेष्ठियों के आदेशानुसार राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन श्रीयुत् इकबाल सिंह जी लालपुरा को 24 सूत्रीय मांग पत्र भेजकर मांग पत्र की मांगों का समाधान करने के लिए अनुरोध किया l
इस अवसर पर अमन विकास समिति के अध्यक्ष सद्दीक खांन और कोषाध्यक्ष बाबू ठेकेदार ने बताया की वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक की उपेक्षा की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है l अल्पसंख्यक वर्ग की साधारण सभा में एक 24 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है जिसके प्रमुख बिन्दु निम्न है -
1.अल्पसंख्यक वर्ग का समाजिक एवं आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों को सर्वे करवाकर 7 प्रतिशत का आरक्षण केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा प्रदान करने का प्रावधान किया जाए l
2.लोकसभा/राज्यसभा/विधानसभा/विधान परिषद् की सीटो के निर्धारण में अल्पसंख्यक वर्ग की सूमुचित भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रो को रिजर्व घोषित किए जाए l
3.प्रदेश से चुने हुए अल्पसंख्यक वर्ग के के जनप्रतिनिधियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकारों मे समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाये l
4.अल्पसंख्यक वर्ग को स्थानीय निकाय एवं पंचायत राज तथा नगर निकाय व नगर निगम की सीटो में आरक्षण प्रदान किया जाए l
5.निजी क्षेत्र में उत्पन्न हुई नौकरियों में अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था की जाए जिससे उन्हे समुचित मात्रा में रोजगार मिल सके l
6.भारतीय प्रशासनिक सेवाऐ (आई. ए.एस /आई.पी.एस ) के कैडर में गृह राज्य के अधिकारियों को अधिकतम प्रतिनिधित्व ताकि अल्पसंख्यक वर्ग की समस्याओ का समाधान त्वरित एवं समुचित रूप से किया जा सकें l
7.आंध्र प्रदेश राज्य की तर्ज पर भारत मे प्रत्येक राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय की संस्कृति,धार्मिक सम्पत्तियों की सुरक्षा/संरक्षण,जैन आचार्यो/संतो की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण हेतु "श्रमण संस्कृति बोर्ड" का गठन किया जाये l
8.डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित एवं आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 में अल्पसंख्यक वर्ग को शामिल किया जाए l
9.प्रत्येक राज्य के विश्वविद्यालयो में कुलपतियों की नियुक्तीयों में अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए l
10.प्रत्येक राज्य के जिला मुख्यालय पर चल रहे जो जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग किराये के भवनों में चल रहे है उनके लिए सुविधाजनक स्थान पर भूमि का आवंटन करवाते हुए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाए जिसमे अल्पसंख्यक वर्ग के साथ संवाद करने के लिए सभागार कक्ष और आगुन्तको के बैठने के समुचित व्यवस्था व पीने के पानी,महिलाओं -एवं पुरूषों पृथक सुलभ शौचाल्य व मूत्रालय की व्यवस्था हो l
11.अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति के लिए प्रत्येक राज्य में ब्लॉक स्तर समिति का गठन किया जाए तथा जिन राज्यों और उनके जिलों में राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय समिति के सदस्यो का कार्यकाल पूरा हो गया हैं वहां जल्द राज्य एवं जिला स्तरीय समिति में नवीन सदस्यों की नियुक्ति करवाई जाए l
12.जिन राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग स्थापित नही है वहां जल्द अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को प्रदान किया जाए
13.राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की तर्ज पर राज्य अल्पसंख्यक में भी सलाहकार एवं विशिष्ट आमन्त्रित सदस्यो की नियुक्ति राज्य एवं जिला तथा ब्लॉक स्तर पर की जाए जिससे प्रत्येक समुदाय की वास्तविक स्थिति का पता चल सके l
14.प्रत्येक राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करने के दिशा निर्देश प्रदान करे जिससे अल्पसंख्यकों को अभिव्यक्ति एवं पीड़ा को रखने का एक मंच मिल सके l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें