परीक्षार्थियो को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित - JALORE NEWS
Examinees-were-honored-by-giving-certificates-and-mementos |
परीक्षार्थियो को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित - JALORE NEWS
सिरोही ( 7 मई 2023 ) जावाल के शहर परमार भवन मे रविवार को परीक्षार्थियो को प्रमाण पत्र एंव स्मृति चिह्न देकर समानित किया। नारायण लाल
मेघवाल ने बताया कि बुध ज्योति फाउंडेशन ट्रस्ट अजमेर द्वारा नैतिक शिक्षा परीक्षा 2023 का आयोजन किया । जिसमे मे प्रथम अशोक कुमार मेघवाल, द्वितीय नारायण लाल मेघवाल, तृतीय सुंदर कुमारी रही। जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिह्न एंव दूसरे सभी परीक्षार्थियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दशरथ दास संत, भामाशाह हंसाराम मेघवाल मनोरा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जी, कैलाश कुमार मारु एवं पार्षद संतोष कुमारी ने गौतम बुध की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान दशरथ दास संत ने कहा कि गौतम बुध का हमें निरंतर अध्ययन करना होगा और अब दीपो भव से हमें अपने जीवन को धन्य बनाना होगा।
हंसाराम मनोरा इंश्योरेंस एडवाइजर ने बताया कि हमें धर्म का ज्ञान होना जरूरी है । वही, कार्यक्रम के अंत में नारायण लाल ने अपने जीवन संघर्ष की कहानी को लेकर हमें वर्तमान जीवन में जीना जरूरी सार्थक बताया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें