GT vs LSG: हार्दिक ने बड़े भाई क्रुणाल की टीम को 56 रन से हराया , गुजरात की लखनऊ पर दूसरी जीत - JALORE NEWS
Hardik-beat-elder-brother-Krunal-s-team-by-56-runs |
GT vs LSG: हार्दिक ने बड़े भाई क्रुणाल की टीम को 56 रन से हराया , गुजरात की लखनऊ पर दूसरी जीत - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 7 may 2023 ) आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में छोटे भाई हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने बड़े क्रुणाल पंड्या की लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने लखनऊ को 228 रन का टारगेट दिया था. लेकिन, लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. ये इस सीजन में गुजरात की लखनऊ पर दूसरी जीत है. इससे पहले, लखनऊ में हुए लो स्कोरिंग मैच में गुजरात ने मेजबान टीम को 7 रन से शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. गुजरात के अब 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में टीम की जगह करीब-करीब पक्की हो गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 228 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. केएल राहुल की गैरहाजिरी में क्विंटन डिकॉक ने काइल मायर्स के साथ पारी की शुरुआत की. डिकॉक का आईपीएल 2023 का ये पहला मैच था. उन्हें 8 मैच बाद खेलने का मौका मिला था. डिकॉक ने इसका पूरा इस्तेमाल किया और पावरप्ले में चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने और काइल मायर्स ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 72 रन ठोके. ये आईपीएल में पावरप्ले में टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
डिकॉक-मायर्स ने लखनऊ को दिलाई अच्छी शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 9वें ओवर में मोहित शर्मा ने मायर्स को आउट कर खतरनाक होती दिख रही इस जोड़ी को तोड़ा. राशिद खान ने बाउंड्री पर मायर्स का शानदार कैच लपका. मायर्स के आउट होने के बाद लखनऊ के रनों की रफ्तार थम सी गई और अगले 4 ओवर में टीम ने 25 रन ही बनाए. इस बीच, डिकॉक ने अपने 50 रन पूरे किए. हालांकि, रन गति कम होने का लखनऊ को नुकसान उठाना पड़ा और टीम ये मुकाबला हार गई.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज बेहद शानदार मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुक़बाले में गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) ने लखनऊ सुपर जाएंटस (Lucknow Super Giants) को 56 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
https://twitter.com/IPL/status/1655174064254889985?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1655174064254889985%7Ctwgr%
लखनऊ की ये लगातार दूसरी हार है। वहीं गुजरात टायटंस इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में और मजबूत हो गई है। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए भाई क्रुणाल को लेके एक अजीब बात कही।
हार्दिक पांड्या ने कहा,
“मैं लड़कों से और कुछ नहीं मांग सकता। उसके बाद (राशिद का कैच) जिस तरह से खेल बदला, एक समय मुझे लगा कि खेल स्टीवंस के बराबर है और वह कैच मैच बदलने वाला था।”
शानदार कैच लपकने को लेके बात करते हुए हार्दिक ने कहा,
“हम दोनों एक टीम के रूप में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ चला रहे थे लेकिन उस कैच ने उनके पीछा करने में बाधा उत्पन्न कर दी। इसलिए थोड़ा मुश्किल हो गया”
लखनऊ सुपर जाएंटस के कप्तान और अपने भाई की हार को लेके पांड्या ने मज़ाक करते हुए कहा,
“मुझे ऐसा नहीं लगता, क्रुणाल प्रति मेरा प्यार बहुत मजबूत है, मैं डींग नहीं मारूंगा। अच्छा होता अगर यह थोड़ा कड़ा होता और हम जीत जाते, उसके पास कुछ डींग हांकने का अधिकार भी हो सकता था।”
गुजरात ने टॉस के समय ही जीत लिया था मुक़ाबला?
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने के क्रुणाल पांड्या के फ़ैसले ने कमेंटेटर और प्रशंसक, सभी को हैरान किया.
अहमदाबाद स्टेडियम में दिन के समय होने वाले मैचों में अमूमन टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाज़ी चुनती हैं.
ऐसे भी लखनऊ और गुजरात के बीच आज से पहले तीन मुक़ाबले हो चुके हैं और तीनों गुजरात ने जीते हैं.
हार्दिक पांड्या का बयान इसकी पुष्टि भी करता है.
उन्होंने कहा, "हम पहले बल्लेबाज़ी करना भी चाहते थे. टॉस के नतीजे से खुश हूं."
वहीं, क्रुणाल पांड्या से जब उनके फ़ैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हमारे पास मज़बूत बल्लेबाज़ी है. हमने अच्छा क्रिकेट खेला है और हमारे पास टॉप चार तक पहुंचने का अच्छा मौका है."
लेकिन मैच के नतीजे ने ये साफ़ कर दिया कि क्रुणाल पांड्या का आंकलन सटीक नहीं बैठा.
गिल-साहा की तूफानी पारी - gil-saaha kee toophaanee paaree
इससे पहले, गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बल्लेबाजी की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में ही 142 रन जोड़े. साहा ने महज 20 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. साहा 43 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के मारे. उनके आउट होने के बाद भी शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी. वो 6 रन से शतक से चूक गए. गिल ने 51 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली. इन दोनों की तूफानी बैटिंग के कारण गुजरात ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए, जो आईपीएल में गुजरात का सबसे बड़ा स्कोर है.
कैसी रही गुजरात की पारी - kaisee rahee gujaraat kee paaree
गुजरात टाइटंस की ओर से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर रिद्धिमान साहा ने अपना इरादा साफ़ कर दिया.
चार ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 पार हो चुका था. रिद्धिमान साहा ने अपनी रफ़्तार जारी रखी और सिर्फ़ 20 गेंदों में पॉवरप्ले ख़त्म होने से पहले अपनी फ़िफ़्टी जड़ दी.
सामने उनका बराबर सहयोग शुभमन गिल दे रहे थे. दोनों के बल्ले से जिस तरह रन निकल रहे थे उससे सातवें ओवर में ही ये साफ़ हो गया कि टीम का स्कोर 200 पार जा सकता है.
सामने लखनऊ के गेंदबाज़ एकदम फीके दिखे. फिर वो यश ठाकुर हो या रवि बिश्नोई और आवेश ख़ान, सभी बॉलरों ने जमकर रन लुटाए.
हालांकि, 13वें ओवर में आवेश ख़ान ने इस सलामी बल्लेबाज़ों की साझेदारी को तोड़ा और गुजरात को रिद्धिमान साहा के तौर पर 142 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा.
साहा ने 43 गेंदों पर तेज़ 81 रन बनाए - saaha ne 43 gendon par tez 81 ran banae
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या आए, लेकिन बल्लेबाज़ी की कमान शुभमन गिल ने संभाले रखी. हार्दिक पांड्या हालांकि, 16वें ओवर में आउट हो गए लेकिन उनकी जगह आए डेविड मिलर ने भी रनों की रफ़्तार को बरकरार रखा. मिलर 12 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, बल्ले से 94 रन निकालने वाले शुभमन गिल शतक से महज़ छह रनों से चूक गए.
हालांकि, पारी समाप्त होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत में गिल ने ज़िक्र किया कि आख़िरी ओवर में उनके दिमाग में भी शतक जड़ने की बात चल रही थी लेकिन उन्होंने आख़िरी ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लिया और वो रन बनाने से चूक गए.
लखनऊ के गेंदबाज़ कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ सके लेकिन आवेश ख़ान सबसे किफ़ायती रहे. ख़ान ने चार ओवरों में एक विकेट लेकर 34 रन लिए.
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ - itihaas mein aisa pahalee baar hua
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाई बतौर कप्तान आमने-सामने खेल रहे हैं, और इस पल को लेकर दोनों भाईयों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हमारे पिता निश्चित रूप से गर्व महसूस करेंगे, यह मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक क्षण है।' आईपीएल में पहली बार दो भाई एक मैच के दौरान अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा कि 'परिवार गर्व महसूस कर रहा होगा, ऐसा पहली बार हुआ है। एक पांड्या आज निश्चित रूप से जीतेगा।'
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें