काबावत पी.एचडी. की उपाधि से सम्मानित, मिली ढेरो बधाईयाँ -; JALORE NEWS
Kabawat-Ph-D-Honored-with-the-title-received-many-congratulations |
काबावत पी.एचडी. की उपाधि से सम्मानित, मिली ढेरो बधाईयाँ -; JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 मई 2023 ) भीनमाल स्थानीय निवासी वचनाराम काबावत को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि पी. एचडी. से सम्मानित किया गया ।
डॉ. वचनाराम काबावत ने हिन्दी भाषा - साहित्य विभाग, गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के विभागाध्यक्ष डॉ.जशवंत भाई डी. पंड्या के निर्देशन में सामाजिक समरसता में संत कबीर एवं रैदास का योगदान विषय पर समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से पी.एचडी. करके सामाजिक सरोकार एवं सामाजिकता की दिशा में उल्लेखनीय शोधकार्य कार्य किया है । डॉ. काबावत को उनके उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए दलित साहित्य अकादमी का डॉ. अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2019, उत्कृष्ट शोध आलेख पर साहित्य भूषण सम्मान 2020, समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सेमीनार मुम्बई में गुरु रविदास राष्ट्रीय समरसता सम्मान 2021 तथा इंटरनेशनल बेस्ट शोधार्थी 2022 के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है ।
राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभागी के रूप में भाग ले चुके डॉ. काबावत के शोध- पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शोध- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकें हैं । केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के अहमदाबाद केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्वान वक्ता के रूप में सहभागी रहे डॉ. वचनाराम काबावत हिन्दी स्नातकोत्तर विभाग, राजकीय महाविद्यालय सोजत सिटी, जिला पाली में अतिथि शिक्षक के रूप में सहायक प्रोफेसर के पद पर अध्यापन सेवा दे रहे हैं ।
वचनाराम काबावत को डाॅक्टर ऑफ फिलाॅसफी की उपाधि पी. एचडी. से सम्मानित होने पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी एवं पूरी टीम ने बधाई संदेश प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इसी प्रकार उनके शुभ चिन्तक एवं रिश्तेदारों ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें