BHINAM NEWS : एकल अभियान का हुआ आवासीय निपुण्य वर्ग प्रशिक्षण
![]() |
Kailash-Chowdhary-was-warmly-welcomed-by-the-BJP |
BHINAM NEWS : एकल अभियान का हुआ आवासीय निपुण्य वर्ग प्रशिक्षण
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 मई 2023 ) BHINAM NEWS : एकल अभियान सम्भाग राजस्थान का तीन दिवसीय आवासीय नैपुण्य वर्ग (प्राथमिक शिक्षा) का रविवार को क्षेमंकरी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ ।
एकल अभियान का आवासीय निपुण्य वर्ग प्रशिक्षण विजयसिंह राव क्षेमंकरी माता मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक के सानिध्य में, सुरेश बोहरा भाग श्रीहरि सत्संग समिति अध्यक्ष व किशनाराम माली अंचल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में उदघाटन हुआ। इस दौरान सुरेश बोहरा ने ईश्वरीय कार्य बताते हुए तन, मन एवं धन से कार्य करने को कहा तथा किशनाराम माली ने सामाजिक समरसता बढ़ाने व ग्रामवासी नगरवासी के आपसी प्रेम बढ़ाने की बात की। प्रताप सम्भाग प्रमुख राजस्थान ने एकल अभियान की पृष्ठभूमि रखी ।कार्यक्रम का संचालन दूदाराम श्याम सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख ने किया l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान मुकेश गोयल भाग प्राथमिक शिक्षा प्रभारी, रमेशकुमार भाग अभियान प्रमुख जोधपुर तथा सत्यनारायण सुमन, रमेश सैनी, हुकमाराम एवं राजस्थान के 13 जिलों से प्रशिक्षण प्रमुख भाई - बहिन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें