BHINAM NEWS : चातुर्मास की तैयारियां हेतु जैन समाज की बैठक में लिये कई निर्णय , माणकमल भंडारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा
![]() |
Many-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-Jain-Samaj-for-the-preparation-of-Chaturmas. |
BHINAM NEWS : चातुर्मास की तैयारियां हेतु जैन समाज की बैठक में लिये कई निर्णय , माणकमल भंडारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा
भीनमाल ( 21 मई 2023 ) BHINAM NEWS : स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में रविवार को आगामी चातुर्मास के सफल संचालन एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक मिटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग जैन समाज के प्रमुख कोलचंद मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस अवसर पर चातुर्मास के सफल संचालन एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए कईं कमेटियों का गठन किया गया । सर्व सहमति से स्वागत कमेटी में हेमराज मेहता, विलमचंद मेहता, पृथ्वीराज कावेडी, अशोक मेहता, माणकमल भंडारी, सोहनराज बाफना, भंवरलाल संघवी, भंवरलाल बोहरा, पारसमल बोहरा, सुरेश बोहरा, रमेश बांटना, गुमानमल ठेकेदार को शामिल किया गया । इसी प्रकार व्यवस्था कमेटी में सुरेश जालोरी, राजेश मेडता, अशोक मेहता, नरपत लंगर, भंवरलाल कोमता, भरत संघवी, विनोद तातेड, कान्तिलाल राठौड़, प्रवीण चौधरी, मफतलाल सेठ, अशोक मेहता, विकास सालेचा, संदीपकुमार को लिया गया । भोजन कमेटी में भंवरलाल कांनूगो, रमेश चंदन, अशोक सेठ, तेजराज भंडारी, पुखराज कांनूगो, दिनेश मेहता, रमेश मेहता, प्रकाश चंदन, सुनील मेहता को सम्मिलित किया गया ।चातुर्मास के सफल संचालन एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए चातुर्मास कमेटी के मीडिया प्रभारी के रूप में माणकमल भंडारी को दायित्व सौंपा गया । भंडारी को चातुर्मास के दौरान पांच माह तक इस बार पांच माह का चातुर्मास है, के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई । चातुर्मास में संयोजक के लिए भंवरलाल कांनूगो, मुकेश मेहता, हीरालाल मेहता व इन्द्र वर्धन जिम्मेदारी सम्भालेगे ।चातुर्मास के सफल संचालन एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए आयोजित मिटिंग में हेमराज मेहता ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार ज्ञापित करते हुए सभी सदस्यों को चातुर्मास में पूर्ण रूप से सहयोग देने का आग्रह किया । इस अवसर पर जैन समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भांग लिया ।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार एवं सात साध्वी मंडल का चातुर्मास प्रवेश 27 जून को होगा । इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें