LSG vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रन से हराया
LSG vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रन से हराया
मुम्बई ( 25 मई 2023 ) IPL Qualifier 2 LSG vs MI 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही मुंबई ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है। अब शुक्रवार को मुंबई का सामना गुजरात से होगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और इसके जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही। पहली विकेट 12 के स्कोर पर गिरा। 23 के योग पर टीम को दूसरा झटका लगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मार्कस स्टाइनिस ने रन बनाए। स्टाइनिस 40 रन बनाकर रन आउट हुए। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने चार ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की। पहला विकेट के लिए 30 रन साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए। किशन ने 15 रन बनाए। कैमरून ग्रीन और सूर्या के बीच 38 गेंद पर 63 रन की साझेदारी हुई।
Mumbai-Indians-make-it-to-the-second-qualifier-beat-Lucknow-by-81-runs-in-the-Eliminator-match |
कैमरून ग्रीन ने 41 रन की पारी खेली। सूर्या ने 33 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 26 और टिम डेविड ने 13 रन का योगदान दिया। नेहार वडेरा ने 12 गेंद पर ताबड़तोड़ 23 रन की पारी खेली। नवीन उल हक ने चार विकेट चटकाए। वहीं, यश दयाल को तीन विकेट मिला। एक विकेट मोहसिन को मिला।
एलिमिनेटर के लिए MI और LSG की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, , टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स : आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान
नाम याद रखना
मुंबई इंडियंस टीम बुधवार के मैच से पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जांयट्स टीम को कभी हरा नहीं सकी थी.
एलिमिनेटर मुक़ाबले में जब दोनों टीमें आमने सामने आईं और मुंबई ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए तब भी तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट मैच में 'कांटे की टक्कर' होने का दावा कर रहे थे.
उनके ज़ेहन में सिर्फ़ मुंबई के ख़िलाफ़ लखनऊ का बेहतर रिकॉर्ड नहीं था बल्कि वो इस धारणा पर भी गौर कर रहे थे कि गेंदबाज़ी 'मुंबई की कमज़ोर कड़ी है.'
तब उन्हें 29 साल का वो गेंदबाज़ याद नहीं आ रहा था जिसने ठीक एक मैच पहले 'करो या मरो' के मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के चार बल्लेबाज़ों को चलता किया था. उनके शिकार बने बल्लेबाज़ों में हेनरिक क्लासेन और मयंक अग्रवाल जैसे बड़े नाम थे.
बुधवार को जब अपने चौथे ओवर में एक यॉर्कर के जरिए उन्होंने मोहसिन ख़ान के स्टंप को उखाड़ दिया, क्रिकेट समीक्षक हर्षा भोगले ने तुरंत ट्विटर पर लिखा, "नाम याद रखना! आकाश मधवाल."
मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद हर्षा भोगले से बातचीत में ही आकाश मधवाल ने कहा कि उन्हें ख़ुद पर गर्व है.
पहली बार मुंबई को मिली जीत
आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने पहली बार लखनऊ को मात दी है. आईपीएल 2022 के दौरान दोनों टीमों के बीच जब पहला मैच हुआ था, तब केएल राहुल के शतक की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया था. फिर रिवर्स फिक्सर में भी केएल राहुल ने शतक लगाकर लखनऊ को 36 रनों से जीत दिलाई थी. इसके बाद मौजूदा सीजन में लखनऊ ने पांच रनों से जीत हासिल करके मुंबई के खिलाफ विनिंग हैट्रिक लगाई थी. अब रोहित ब्रिगेड ने उन तीनों हार का बदला ले लिया.
फाईनल मैच यहाँ खेल जाएगा
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 में खिताबी रेस से बाहर हो गई है. 24 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया. मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए. 29 साल के मधवाल उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने क्वालिफायर-2 मैच में भी अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना 26 मई को गुजरात टाइटन्स से होगा. क्वालिफायर-2 मुकाबले की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला (28 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
लखनऊ के तीन खिलाड़ी हुए रन-आउट
हालांकि इस साझेदारी के दौरान क्रुणाल (8 रन, 11 गेंद) टच में बिल्कुल नहीं दिखाई दिए. स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने टिम डेविड के हाथों कैच कराकर क्रुणाल की पारी का अंत किया. क्रुणाल के आउट होने के बाद लखनऊ ने आकाश मधवाल के एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए. मधवाल ने पहले आयुष बडोनी को बोल्ड किया, फिर अगली गेंद पर निकोलस पूरन को चलता कर मुंबई को बड़ी कामयाबी दिलाई.
लखनऊ की टीम ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस का विकेट गंवा दिया, जो दुर्भाग्यशाली तरीके से रन-आउट हुए. स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यहां से लखनऊ के लिए जीतना असंभव सा था. कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई ने रन-आउट होकर पूरी तरह अपनी टीम को मुकाबले से बाहर करा दिया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं पीयूष चावला और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला. लखनऊ के तीन प्लेयर रन-आउट हुए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (101/10)
पहला विकेट: प्रेरक मांकड़ 3 रन (12/1)
दूसरा विकेट: काइल मेयर्स 18 रन (23/2)
तीसरा विकेट: क्रुणाल पंड्या 8 रन (69/3)
चौथा विकेट: आयुष बडोनी 1 रन (74/4)
पांचवां विकेट: निकोलस पूरन 0 रन (74/5)
छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस 40 रन (89/6)
सातवां विकेट: कृष्णप्पा गौतम 2 रन (92/7)
आठवां विकेट: रवि बिश्नोई 3 रन (100/8)
नौवां विकेट: दीपक हुड्डा 15 रन (100/9)
दसवां विकेट: मोहसिन खान 0 रन (101/10)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित को अफगानी प्लेयर नवीन उल हक ने आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. मुंबई ने इसके बाद ईशान किशन (15) का भी विकेट खो दिया, जो यश ठाकुर की गेंद पर चलते बने.
ग्रीन-सूर्या ने मुंबई के लिए की शानदार साझेदारी
38 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके मुंबई को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों ही खिलाड़ी नवीन उल हक के ओवर में पवेलियन लौट गए. सूर्या ने दो चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 20 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं ग्रीन ने 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. ग्रीन ने अपनी पारी में छह चौका और एक सिक्स लगाया.
यहां से तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई को फिर से मोमेंटम प्रदान किया. वर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जबकि डेविड के बल्ले से 13 रन निकले. फिर आखिरी ओवरों में नेहाल वढेरा ने ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर मुंबई को 182 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वढेरा ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहे. लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने चार और यश ठाकुर ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया.
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (182/8)
पहला विकेट- रोहित शर्मा 11 रन (30/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 15 रन (38/2)
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 33 रन (104/3)
चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 41 रन (105/4)
पांचवां विकेट- टिम डेविड 13 रन (148/5)
छठा विकेट- तिलक वर्मा 26 रन (159/6)
सातवां विकेट- क्रिस जॉर्डन 4 रन (168/7)
आठवां विकेट- नेहाल वढेरा 23 रन (182/8)
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराया
मुंबई इंडियंस: 182/8 (20 ओवर), कैमरून ग्रीन-41 रन, नवीन उल हक़- 38/4
लखनऊ सुपर जायंट्स: 101/10 (16.3 ओवर), मार्कस स्टोइनिस- 40 रन, आकाश मधवाल 5/5
आकाश मधवाल मैन ऑफ़ द मैच
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें