Bhilwara news कोठाज़ चारभूजा नाथ के दर्शन कर, राज्य मंत्री गुर्जर ने प्रथम पाटोत्सव (वर्षगांठ) के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की
![]() |
State-Minister-Gurjar-participated-as-the-chief-guest-on-the-occasion-of-the-first-Patotsav |
Bhilwara news कोठाज़ चारभूजा नाथ के दर्शन कर, राज्य मंत्री गुर्जर ने प्रथम पाटोत्सव (वर्षगांठ) के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की
पत्रकार रज्जाक सिलावट पारोली भीलवाड़ा
भीलवाड़ा ( 24 मई 2023 ) Bhilwara news राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर ने कोटडी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठाज मे पहुंचकर भगवान चारभूजा के दर्शन कर देर रात श्री चारभुजा मंदिर के प्रथम पाटोत्सव (वर्षगांठ) के उपलक्ष में "एक शाम चारभुजा नाथ के नाम" आयोजित भव्य भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की..
कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। भजन संध्या मे राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारो द्वारा मंच पर प्रस्तुतिया दी गई, जिसपर राज्यमंत्री गुर्जर ने सभी भक्त जनों के साथ भजनों का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गुर्जर ने कार्यक्रम मे संबोधित कर कहा की भगवान चारभुजा नाथ मंदिर प्रथम पाटोत्सव (वर्षगांठ) के शुभ अवसर पर आप सभी को भगवान प्रभु के विशाल महोत्सव की सुभकामनाएं और आप सभी का स्नेह, प्रेम, आदर और आशीष पाकर अभिभूत हूँ इस भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। राज्य मंत्री जी ने सभी कलाकारों व उपस्थित सभी ग्रामवासीयो और आयोज कमेटी से मुलाकात की।
इस दौरान कार्यक्रम में राज्य मंत्री जी के साथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश जी कासलीवाल ,सरपंच साहब गोपाल जी रावणा राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम जी शर्मा, कालू जी गुर्जर, महावीर जी वैष्णव, नाथू लाल सुथार, अजगर कायमखानी, ओम शर्मा, प्रभु गुर्जर, सोनाथ गुजर व कई सरपंच गण, जनप्रतिनिधिगण व टीम धीरज गुर्जर के कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें