Rs 75 coin in India launch news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, वही कैसे दिखाई देगा नया सिक्का जाने
Rs-75-coin-in-India launch-news |
Rs 75 coin in India launch news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, वही कैसे दिखाई देगा नया सिक्का जाने
New delhi ( 28 may 2023 ) Rs 75 coin in India launch news, 75 rupees coin: भारत के लिए 28 मई यानी आज की तारीख अंत्यंत महत्वपूर्ण रही क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया (PM Narendra Modi inaugurated New Parliament Building) और साथ ही 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 coin in India launch date news) भी लॉन्च किया गया.
बता दें कि 75 रुपये के सिक्के (75 rupaye ka sikka) का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा.
बताया जा रहा है कि 75 रुपये के सिक्के (Rs 75 coin in India launch news) के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा और दाएं व बाएं भाग में हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र बना होगा और ऊपर हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. इतना ही नहीं संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा.
75 rupees coin in India : कहां बनाया गया है यह सिक्का?
गौरतलब है कि यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है और इसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लॉन्च किया गया. (PM Narendra Modi inaugurated New Parliament Building)
75 रुपये का सिक्का इस प्रकार से दिखाई देगा
देश में जहां एक तरफ नए नियम के तहत ₹2000 के नोट बंद कर दिए गए हैं वही अब देशभर के लिए ₹75 का नया सिक्का लांच किया जा रहा है जिसमें 50% चांदी और अन्य महत्वपूर्ण मेटल लगे हुए होंगे।
देश को आजादी के 75 साल बाद 75 के अवसर पर 75 का तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया.
इस सिक्के का वजन 33 ग्राम बताया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में तैयार किए गए इस सिक्के को 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक के मिश्रण से तैयार किया गया है. इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर बताया जा रहा है.
किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार के गोलाकार सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इनका निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण में 75 रुपये के जो सिक्के जारी किए, उन पर नए संसद भवन का चित्र भी अंकित है.
75 रुपये के सिक्के पर नए संसद भवन के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है. इन सिक्कों पर अशोक स्तंभ भी अंकित है और हिंदी में संसद संकुल, अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है. 75 रुपये के इन सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा हुआ है.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें