DC vs CSK IPL 2023: दिल्ली और चेन्नई के बीच आज मुकाबला दोपहर 3:30 बजे , कौन बाजी मार गया जाने
![]() |
Today-s-match-between-Delhi-and-Chennai-at-3:30-pm |
DC vs CSK IPL 2023: दिल्ली और चेन्नई के बीच आज मुकाबला दोपहर 3:30 बजे , कौन बाजी मार गया जाने
दिल्ली ( 20 मई 2023 ) DC vs CSK IPL 2023:IPL 2023 का 68वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants (KKR vs LSG) के बीच में होगा। यह शनिवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मैच है, शनिवार, 20 मई को डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल (IPL 2023) का ये 55वां मैच दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे. चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जगह बनाने के लिए अपने इस अंतिम मैच को हर हार में जीतना होगा. वहीं दिल्ली की टीम चेन्नई को इस आखिरी मैच में मात देकर उसका खेल बिगाड़ सकती है. ये मैच दोनों टीमों का अंतिम मैच होने वाला है. तो आइए इस मैच से पहले पिच और प्लेंइग 11 के बारे में जानते हैं.
डिटेल्स – मैच नंबर 67 (IPL 2023)
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
दिन – शनिवार, 20 मई 2023
समय – दोपहर 3:30 बजे
मैदान – अरुन जेटली, दिल्ली
दोनों टीमों का सफर
इस समय चेन्नई की टीम 13 मैच खेदोनों टीमों का सफरल चुकी है. जहां उसे 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है जबकि उसका एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार प्राप्त कीं हैं जिसके चलते दिल्ली 10 प्वाइंट्स लेकर नंबर 9 पर बनी हुई हैं,
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बनी है. यहां पर बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का फायदा उठाकर आसानी से छक्के चौके लगा सकते हैं. इस पिच गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलती है तो स्पिनर्स बेअसर नजर आते हैं. इस मैदान पर 4 मैच पहले और 9 मैच दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीमें जीती हैं. यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 और दूसरी पारी की एवरेज स्कोर 133 रन है जबकि उच्चतम स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 121 रन है.
DC vs CSK की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई
डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे
दिल्ली
- डेविड वार्नर (c)
- फिलिप साल्ट (w)
- मिशेल मार्श
- रिले रोसौव
- मनीष पांडे
- अमन हकीम खान
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- मुकेश कुमार
- इशांत शर्मा
- खलील अहमद
हेड टू हेड –
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का आईपीएल इतिहास में महज 2 बार आमना सामना हुआ है। इन दोनों ही मुकाबलों में बाजी लखनऊ ने मारी है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों ही टीमें पहली बार एक-दूसरे के सामने खेलती हुई नजर आएंगी। लखनऊ अगर यह मैच जीत जाती है वो प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी, वहीं कोलकाता को इस सीजन क्वालीफाई करना संभव नजर नहीं आ रहा। लेकिन KKR अपने साथ-साथ LSG का गेम भी बिगाड़ सकती है, अगर कोलकाता यह मैच जीत गई तो लखनऊ का यह सफर खत्म होने की पूरी-पूरी संभावना बन जाएगी।
इसके अलावा यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड में खेला जाएगा, ऐसे में LSG के लिए जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होने वाले। हालांकि इस समय दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही है, लेकिन पिछले मैच के आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में KKR का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
मौसम का मिजाज –
शनिवार को कोलकाता में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस। बारिश की बात को शाम को बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है।
कब, कहां और कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें