ऊमसिंह चांदराई बने भोमिया राजपूत महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Umsingh-Chandrai-became-the-state-president-of-Bhomia-Rajput-Mahasabha-Rajasthan |
ऊमसिंह चांदराई बने भोमिया राजपूत महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष - JALORE NEWS
जालोर ( 14 मई 2023 ) श्री लच्छेश्वर धाम भोमिया राजपूत समाज विकास एवं सेवा संस्थान लच्छानाडा पाली मे आयोजित बैठक मे आज पाली , जालौर , सिरोही और बाड़मेर से भोमिया राजपूत समाज के विभिन्न संगठनो के सैंकड़ों समाजबन्धुओ द्वारा सर्वसम्मति से ऊमसिंह चांदराई को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया ।
बैठक मे अनोपसिंह राठौड़ , आमसिंह परिहार , प्रो.भैरसिंह दहिया , एडवोकेट भुरसिंह देवकी , किशोरसिंह नीलकंठ , टीकमसिंह राणावत और जब्बरसिंह रामसिया ,एडवोकेट चैनसिंह सांखला ने संबोधित किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऊमसिंह चांदराई ने अपने धन्यवाद संबोधन मे समाज विकास और शिक्षा पर बल दिया । आगामी विधानसभा चुनाव मे भोमिया राजपूत समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन वीरप्रतापसिंह सोनाई मांजी ने किया ।
बैठक मे जबरसिंह तुरा, बलवन्तसिंह दहिया, चैनसिंह तुरा, उदयसिंह भालणी , भबूतसिंह भाडू ,भुपसिंह डाबी , छोगसिंह खिंची, भवर सिंह कवला डॉ मदन सिंह,खीमसिंह देवल, नारायणसिंह सांखला , छगनसिंह नोसरा ,किशोर सिंह अजीतपुरा,नरपत सिंह बोकड़ा, दलपतसिंह मंडली ,रुपसिंह चुंडा , रुपसिंह गोयल, सर्जनसिंह राठौड़ , रविंद्र सिंह उमट ,पुनमसिंह परमार , सतवंतसिंह परमार,वेरसिंह भाटी , भंवरसिंह पादरली , मंगल सिंह किबला , पेपसिंह राठौड़ सहित सैंकड़ों समाजबन्धु उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें