MODRAN NEWS जलयात्रा: श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जल यात्रा
![]() |
Water-journey-for-the-Pran-Pratishtha-Mahotsav-of-Shri-Panchmukhi-Hanuman-Temple |
MODRAN NEWS जलयात्रा: श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जल यात्रा
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान ( 31 मई 2023 ) MODRAN NEWS कस्बे के आशापुरी माताजी चौराहा पर स्थित नवनिर्मित श्री पंचमुखी हनुमानजी मंदिर पर चल रही प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज मंगलवार को जलयात्रा के साथ हुआ।
श्री पंचमुखी हनुमानजी के नवनिर्मित मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक आयोजन जलयात्रा के साथ हुआ जिसमे गांव के सभी महिलाएं व पुरुष नए परिधान पहन पंचमुखी हनुमानजी मंदिर पहुंचे, जहां से गाजे बाजे के साथ जल यात्रा के साथ यात्रा रवाना हुई जो सभी मोहल्ले में होती हुई निकली महिलाओं जलयात्रा में गीत व डीजे पर एक से बढकर एक डांस किये। वहीं पुरुषों के जयकारे लगाने से माहौल धर्ममय हो गया। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर जलयात्रा का स्वागत किया, इस अवसर ईन्द्र देव भी मेहरबान होने पर पुरे मार्ग मे रिमझीम बारीश के साथ जलयात्रा निकली बाद में जलयात्रा श्री राधे कृष्णा ठाकुर जी मंदिर पहुंची। पंडितों के द्वारा विशेष मंत्रोच्चार के साथ विशेष गणपति पूजन एवं देवी देवताओं की पूजा की गई।
इस अवसर पर संत शिरोमणि श्री श्री 1008 निर्मलनाथजी महाराज कदरी मठ मैंगलोर , श्री श्री 1008 श्री शंकर स्वरुप स्वरूप ब्रहमचारीजी महाराज, हरकु बाईसा मीरा बाई मंदिर मेडतासिटी सहित कई संत महात्माओं व ग्रामीणों की मौजूदगी मे आयोजन करता राजपुरोहित जागरवाल कैरोणी परिवार की और से शंकर सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें