rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj नए सीजे राज्यपाल ने जस्टिस मसीह को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई, कौन यहाँ जाने
rajasthan-high-court-justice-augustine-george-masi-became-the-new-cj |
नए सीजे राज्यपाल ने जस्टिस मसीह को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई, कौन यहाँ जाने
जयपुर ( 30 मई 2023 ) केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का नया सीजे नियुक्त किया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का नया सीजे नियुक्त किया है. माना जा रहा है इस नियुक्ति के बाद अदालत के कार्य को और गति मिलेगी.
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने गत अप्रैल महीने में राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे पद पर नियुक्ति के लिए ( rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj ) जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह के नाम की सिफारिश की थी. राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद तत्कालीन सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्त करने से खाली चल रहा है. हाईकोर्ट में फिलहाल एक्टिंग सीजे पद पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यरत हैं.
राज्यपाल ने जस्टिस मसीह को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने गत अप्रैल महीने में राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे पद पर नियुक्ति के लिए ( rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj ) जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह के नाम की सिफारिश की थी. राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद तत्कालीन सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्त करने से खाली चल रहा है. हाईकोर्ट में फिलहाल एक्टिंग सीजे पद पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यरत हैं.
जस्टिस मसीह ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जस्टिस मसीह को शपथ दिलवाने का आग्रह किया। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति अधिसूचना एवं वारंट पढ़कर सुनाया।
जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह राजस्थान हाईकोर्ट के 41वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ (rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj) ली .
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं जस्टिस मसीह के परिजन उपस्थित रहे।
जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह का जीवन परिचय
जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में मंगलवार को शपथ ली। राजभवन में शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का ( rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj ) आयोजन हुआ। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए सीजे ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह को शपथ दिलवाई। मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह ने अंग्रेजी भाषा में ली शपथ ली। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य दिग्गज मौजूद रहें।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने हाल ही में उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए थे। जस्टिस मसीह 12 मार्च, 1963 का जन्म पंजाब के रोपड़ में हुआ। उन्होंने नसेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, कसौली (एचपी) में प्रारंभिक स्कूली शिक्षा ली और फिर सैफुद्दीन ताहिर हाई स्कूल, अलीगढ़ से स्कूली शिक्षा पूरी की। जस्टिस मसीह ने विज्ञान में स्नातक (ऑनर्स) किया और फिर एलएलबी (ऑनर्स) की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से शिक्षा प्राप्त की।
जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह ने 6 जून 1987 को पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल में अपना नामांकन कराया था। फिर उन्होंने संविधान, सेवा, श्रम, नागरिक कानून सहित मूल अपीलीय दोनों पक्षों पर प्रैक्टिस की। सुप्रीम कोर्ट, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट सहित, हिमाचल प्रदेश सहित कई हाई कोर्ट और न्यायाधिकरण में अपने करियर के दौरान उन्होंने प्रैक्टिस की। वे सहायक महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता के पदों पर भी रहे हैं। 10 जुलाई 2008 को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नियुक्त मिली।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने अप्रेल में राजस्थान हाइकोर्ट के नए सीजे पद पर नियुक्ति ( rajasthan high court. justice augustine george masi became the new cj ) के लिए जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह के नाम की सिफारिश की थी। राजस्थान हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद तत्कालीन सीजे पंकज मित्थल को सर्वोच्च न्यायालय में जज के पद पर नियुक्त के बाद से रिक्त था।।
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की लिस्ट
क्र॰स॰ मुख्य न्यायाधीश अवधि
1 सर सरत कुमार घोष 1949
2 कमला कान्त वर्मा 29 अगस्त 1949–1950
3 कैलास नाथ वान्चू 1951–1958
4 सर्जू प्रसाद
5 जे॰एस॰ रानावत
6 डी॰एस॰ दवे
7 दौलत मल भण्डारी
8 जे॰ नारायण
9 बी॰पी॰ बेरी
10 पी॰एन॰ शिंघल
11 वी॰पी॰ त्यागी
12 सी॰ होन्निया 1978
13 चान्द मल लोढ़ा
14 के॰डी॰ शर्मा
15 पी॰के॰ बनर्जी
16 डी॰पी॰ गुप्ता
17 जे॰एस॰ वर्मा
18 के॰सी॰ अग्रवाल
19 जी॰सी॰ मित्तल
20 ए॰पी॰ रावनी
21 मुकुल गोपाल मुखर्जी
22 शिवराज वी॰ पाटिल
23 ए॰आर॰ लक्ष्मणन 29 मई 2000–25 नवम्बर 2001
24 अरुण कुमार
25 अनिल देव सिंह
26 सच्चिदानन्द झा 12 अक्टूबर 2005–
कार्यवाहक जे॰एम॰ पंचाल 16 जुलाई 2007–15 सितम्बर 2007
27 जे॰एम॰पंचाल 16 सितम्बर 2007–11 नवम्बर 2007
कार्यवाहक राजेश भल्ला –4 जनवरी 2008
28 नारायण रॉय 5 जनवरी 2008–
29 दीपक वर्मा 6 मार्च 2009–10 मई 2009
30 जगदीश भल्ला 10 अगस्त 2009–31 अक्टूबर 2010
कार्यवाहक अरुण कुमार मिश्र 1 नवम्बर 2010–25 नवम्बर 2010
31 अरुण कुमार मिश्र 26 नवम्बर 2010– 14 दिसम्बर 2012
32 अमिताव रॉय 2 जनवरी 2013– 5 अगस्त 2014
33 एस के मित्तल 6 अगस्त 2014 – 13 मई 2016
34 नवीन सिन्हा 14 मई 2016 से 16 फरवरी 2017
35 प्रदीप नन्द्राजोग 2 अप्रैल 2017 से 6 अप्रैल 2019
- मोहम्मद रफ़ीक (कार्यवाहक) 7 अप्रैल 2019 – 4 मई 2019
36 श्रीपति रवींद्र भट्ट 5 मई 2019 – 22 सितम्बर 2019
- मोहम्मद रफ़ीक (कार्यवाहक) 23 सितम्बर 2019 – 5 अक्टूबर 2019
37 इंद्रजीत महांती 6 अक्टूबर 2019 से 11 अक्टूबर 2021
38 अकील कुरेशी 12 अक्टूबर 2021 से 6 मार्च 2022
39 मदन मोहन श्रीवास्तव 7 मार्च 2022 से 20 जून 2022
39 एस एस शिंदे
21 जून 2022 से 1 अगस्त 2022
40 - पंकज मिथल 14 अक्टूबर 2022 - 5 फरवरी 2023
41 जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह 30 मई 2023 से वर्तमान
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें