भारतीय सीमा में दो पाक घुसपैठिए BSF ने किए ढेर, बड़ी कार्रवाई की गई - JALORE NEWS
bhaarateey-seema-mein-do-paak-ghusapaithie-bsf-ne-kie-dher-badee-kaarravaee-kee-gaee |
भारतीय सीमा में दो पाक घुसपैठिए BSF ने किए ढेर, बड़ी कार्रवाई की गई - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 3 मई 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत - पाकिस्तान सीमा पर बीएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो पाकिस्तान घुसपैठियों को मार गिराया।
बीएसएफ (BSF) ने आज यानी एक मई 2023 को मुनाबाओ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 13 बटालियन बीएसएफ के गश्ती दल ने 2 पाक घुसपैठियों (Pak infiltrators) को मार गिराया और उनके कब्जे से संदिग्ध वस्तु के तीन पैकेट बरामद किए. एक मई 2023 को रात में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, लगभग 2100 बजे, तारबंदी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. ऑपरेशनल पार्टी ने घुसपैठियों को चुनौती दी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और तारबंदी के सपीप पहुंच गए. उन्हें तारबंदी पार करने से रोकने के लिए और आत्मरक्षा में बीएसएफ की पार्टी ने घुसपैठियों की तरफ फायरिंग (Firing) की. कुछ समय पश्चात बीएसएफ द्वारा किए गए इलाके की तलाशी में 02 पाक घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट बरामद हुए।
घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे
जानकारी के अनुसार घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे. वहीं, जवानों के अधिकारियों को सूचना देने के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घुसैपठियों के शवों की तलाशी ली गई है. साथ-साथ जांच पड़ताल की जा रही है.कैसे हुआ घटनाक्रम ?
बीती रात को बीएसएफ के जवान हमेशा की तरह चाक-चौबंद तरीके से ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान आधी रात बाद दो घुसपैठिए तारबंदी क्रॉस कर भारत सीमा में घुस गए. जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुकने पर गोली मार दी.
पहले भी मार मार गिराया था घुसपैठिया - pahale bhee maar maar giraaya tha ghusapaithiya
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में गत दिसंबर को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. श्रीकरणपुर की नजदीक हरमुख पोस्ट पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उसके पास से माचिस, सिगरेट, पाकिस्तानी करंसी और एक रस्सी बरामद हुई है।
इनका कहना है कि
अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि गडरारोड थाना इलाके के मुनाबाव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सोमवार रात करीब नौ बजे घुसपैठियों को लेकर सूचना मिली थी।
तारबंदी क्रॉस कर रहे तस्कर हेरोइन की खेप लेकर भारत के अंदर घुसे थे। मुठभेड़ के बाद जवानों ने आला-अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दी।
वहीं, घुसैपठियों की तलाशी लेने के साथ-साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि बॉर्डर के इलाके में वे कहां जाने वाले थे और ड्रग्स की सप्लाई कहां होने वाली थी। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान राजस्थान के बॉर्डर के नजदीकी गांवों में तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। बीएसएफ आईजी रवि गांधी के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तान संदिग्ध तस्करों की मौत हुई है। उनके पास से तीन संदिग्ध पैकेट मिले हैं। वो क्या हैं, इसकी जांच की जा रही है। इस तस्करों को लेकर फ्लैग मीटिंग भी करेंगे। अभी इलाके में सर्च चल रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें