राजस्थान में एक ही दिन में ACB ने तीन जिले सिरोही, जयपुर, अलवर में जगह पर रिश्वत लेते पकड़ा - JALORE NEWS
nagar-nigam jayapur-gretar-ka-eaaro-25-hajaar-rupaye-kee-rishvat-lete-giraphtaar |
जयपुर / सिरोही / अलवर ( 11 मई 2023 ) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ताजा कार्रवाई आज प्रदेश की राजधानी जयपुर, सिरोही और अलवर जिले में हुई. जहां पर घूसखोर कर्मचारी और अधिकारी ट्रैप हुए. आपको बता दें कि ACB ने राजस्थान के तीन जिलोंं में ट्रेप की कार्रवाई की. सिरोही में ACB ने कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर को किया ट्रैप किया है. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में एसीबी ने कार्रवाई की है. अलवर के टपूकड़ा में ACB ने पटवारी मुन्ना लाल को ट्रैप किया है.
दो हजार रुपए रिश्वत लेते सिरोही कोतवाली का उप निरीक्षक गिरफ्तार - do hajaar rupe rishvat lete sirohee kotavaalee ka up nireekshak giraphtaar
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही की टीम ने गुरुवार को सिरोही कोतवाली के उप निरीक्षक जगदीश राणा को दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि परिवादी से एक एफआईआर दर्ज करवाने के एवज में ली थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 3 मई को उनके पास एक शिकायत आई थी, जिसमें बताया था कि खंडेलवाल समाज के पंचों ने उसके पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है। इसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए उन्होंने कोतवाली थाने को शिकायत दी थी। रिपोर्ट दर्ज करने की एवज में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी। सत्यापन के दौरान 8 हजार रुपए लेना पाया गया था, जबकि गुरुवार शाम को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्हें पीड़ित पक्ष ने बताया कि जगदीश कुमार ने इस मामले में और भी सहयोग करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे गए थे।
इस मामले में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार को डिटेन किया है। उसे शुक्रवार को पाली न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही पाली कार्यालय को सूचना देकर उनके निवास स्थान पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जगदीश कुमार का मूल निवास पाली है। वहां पाली कार्यालय की तरफ से जगदीश कुमार के मूल निवास के साथी अन्य स्थानों पर तलाशी कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई से कोतवाली में हड़कंप
सिरोही एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसे समाज से बहिष्कृत करने के मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सिरोही कोतवाली के उप निरीक्षक पाली निवासी जगदीश राणा से सम्पर्क किया। राणा ने एफआईआर दर्ज करवाने के एवज में दस हजार रुपए मांगे। परिवादी ने आठ हजार रुपए पहले दे दिए। दो हजार रुपए और देने थे, शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी की टीम कोतवाली पहुंची। जहां दो हजार रुपए रिश्वत लेते उप निरीक्षण जगदीश राणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की कार्रवाई से कोतवाली में हड़कंप मच गया।
हर एफआईआर दर्ज करना जरूरी, फिर भी रिश्वत
मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अशोक गहलोत पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं कि हर शिकायत पर एफआईआर थाने में प्राथमिकता से दर्ज की जाए, बावजूद इसके थानों में रिश्वत का खेल चल रहा है। एसीबी की यह कार्रवाई भी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए ली गई रिश्वत को लेकर की गई।
नगर निगम जयपुर-ग्रेटर का एआरओ 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार - nagar nigam jayapur-gretar ka eaaro 25 hajaar rupaye kee rishvat lete giraphtaar
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की जयपुर (jaipur) मुख्यालय की एसआईडब्ल्यू टीम ने गुरुवार (Thursday) को कार्रवाई करते हुए नगर निगम जयपुर (jaipur)-ग्रेटर के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी जयपुर (jaipur) की एसआईडब्ल्यू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके कोचिंग संस्थान के विज्ञापन होर्डिंग-बोर्ड़ नहीं हटाने तथा जब्त किये गये बोर्ड बिना कार्रवाई के लौटाने की एवज में नगर निगम जयपुर (jaipur)-ग्रेटर के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) दीपचंद सैनी मासिक बन्धी के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है तथा परिवादी के काफी अनुनय करने पर आरोपित एआरओ सैनी प्रतिमाह 25 हजार रुपये मासिक बन्धी के लिये तैयार हुआ है.
एसीबी एसआईडब्ल्यू टीम जयपुर (jaipur) के अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एआरओ दीपचंद सैनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) दीपचंद सैनी के कब्जे से कोचिंग संस्थान के पूर्व में जब्त किये 20 बोर्ड की बरामद किये हैं और साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी के आवास की तलाशी में पांच लाख रुपये से अधिक नगद भी बरामद किये गये हैं ।
फिलहाल एसीबी की टीम सहायक राजस्व दीपचंद सैनी से पूछताछ करने में जुटी है.
Alwar : 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया पटवारी को एसीबी ने पकड़ा -30 hajaar kee rishvat lete hue giraphtaar kiya gaya patavaaree ko eseebee ne pakada
एसीबी की अलवर-1 यूनिट ने गुरुवार को ट्रैप करते हुए टपूकड़ा तहसील के मायापुर हल्का पटवारी मुन्ना सिंह को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी कर लिया। टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम इकाई से पीड़ित ने शिकायत की थी कि विरासत के आधार पर भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में टपूकड़ा तहसील की मायापुर हल्का में पदस्थ पटवारी मुन्ना सिंह ने रिश्वत मांगी है। पटवारी खुद के और अपने उच्च अधिकारियों के नाम पर 30 हजार रुपए मांग रहा है। जांच के बाद पीड़ित से 30 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की है। एसीबी आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है। टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाईन नंबर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहें कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें