Raniwada news बीडीओ पुरोहित ने किया पाल ग्राम का दौरा
BDO-priest-visited-Pal-village |
Raniwada news बीडीओ पुरोहित ने किया पाल ग्राम का दौरा
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
रानीवाड़ा ( 20 जुन 2023 ) Raniwada news उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को ग्राम पाल में बांध का अवलोकन कर गेज को देखा। विकास अधिकारी राजपुरोहित ने बांध के ओवरफ्लो डाउनस्ट्रीम, बांध की भराव क्षमता, कैचमेंट एरिया एवं प्रभावित क्षेत्र पर जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बांध की डाउनस्ट्रीम में बसे गांवों की सुरक्षा एवं आमजन को सतर्क किये जाने को लेकर को निर्देश दिए।
उन्होंने बांध का निरीक्षण करते हुए बरसात के मध्यनजर बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं पानी की आवक की नियमित मॉनिटरिंग करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्थानीय समस्या और बिप्रंजाय तुफान से हूए नुक़सान के बारे में विकास अधिकारी को अवगत करवाया गया । विकास अधिकारी पुरोहित ने आमजन को आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि होती देवासी, मंगलाराम आल, अध्यापक किशन देवासी,वसंत देवासी, बलदेव देवासी,अनवर खां समेत काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें