RANIWADA news रोहीण बनें जिला महासचिव
![]() |
Rohin-became-the-district-general-secretary |
RANIWADA news रोहीण बनें जिला महासचिव
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
रानीवाड़ा ( 20 जुन 2023 ) RANIWADA news राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें युवा छात्र नेता सुरेश रोहीण हिरपुरा को जिला महासचिव बनाया गया।
महासचिव रोहीण ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु सहायता करना और पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम करते हुए कर्तव्य का पालन करना प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अल्लाह बक्श खत्री, उपाध्यक्ष वीलाल देवासी, मुकेश सुथार, राजेश राजपुरोहित, सचिव रतन कुमार, जैसाराम माली , जगदीश,अमीन खान,पारस देवासी सहित काफी शुभचिंतक भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें