JALORE NEWS माली समाज को सभापति टॉक ने दिया पट्टा
Chairman-Talk-gave-lease-to-the-gardener-society |
JALORE NEWS माली समाज को सभापति टॉक ने दिया पट्टा
जालोर ( 9 जून 2023 ) माली समाज ठाकुरद्वारा 5 पट्टी सेवा संस्थान के हेड पोस्ट ऑफिस रोड स्थित भवन का पट्टा पिछले कई वर्षों से नगर परिषद में लंबित प्रकरण था जिसका निस्तारण नगर परिषद सभापति गोविंद टाक ने करके संस्थान के पदाधिकारियों को सुपर्द किया।इस प्रक्रिया में पार्षद व संस्थान परामर्शदाता एड़वोकेट दिनेश महावर ने मुख्य भूमिका निभाई।
इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत पूर्व अध्यक्ष प्रेमाराम माली भाजपा नगर अध्यक्ष व संस्थान विधि संयोजक एड़वोकेट सुरेश सोलंकी संस्थान कोषाध्यक्ष शंकरलाल माली माधाराम साँखला मदन सुंदेशा ओटाराम सोलंकी बंशीलाल सोलंकी सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।
साथ ही सभी माली समाज के पदाधिकारियों व समाज के पार्षदगण दिनेश महावर,विक्रम सोलंकी,लक्ष्मणसिंह साँखला,मिश्रीमल गहलोत,सांवलाराम साँखला,सुखी देवी ,मनीषा गहलोत,चंद्रावती सोलंकी,पल्लवी सोलंकी, गीता देवी,नारायण सोलंकी,पूर्व पार्षद ओमप्रकाश माली ने बोर्ड के सभी सदस्यों सहित सभापति गोविंद टाक व आयुक्त दिलीप माथुर का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।उक्त जानकारी पार्षद व संस्थान परामर्शदाता एड़वोकेट दिनेश महावर ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें