Raniwada news पुलिस उपाधीक्षक वर्मा का किया बहुमान
![]() |
Honored-Deputy-Superintendent-of-Police-Verma |
Raniwada news पुलिस उपाधीक्षक वर्मा का किया बहुमान
रानीवाड़ा ( 8 जुन 2023 ) Raniwada news उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में नव पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा का बहुजन समाज के लोगों ने सैद्धांतिक रूप से मुलाकात कर उन्हें क्षेंत्र में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मेघवाल समाज सेवा समिति रानीवाड़ा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक वर्मा का साफा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था शांति एवं सद्भाव को बनाए रखना के साथ हिंसा-अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार का सबसे मजबूत उपकरण है । उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। छोटे बड़े सभी प्रकार के अपराधों पर निष्पक्ष एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई के अलावा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के साथ साथ ऑपरेशन वज्र प्रहार,ऑप्रेशन शिकंजा,साईबर जागरूकता,महिला उत्पीड़न तथा बाल अपराधों की रोकथाम के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट अमृत लाल कटारिया,जानु प्रशांत, एडवोकेट भरत मेघवाल मैत्रीवा़डा एडवोकेट,ललीत गोयल,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार,गोविन्द पराडी़या,मीडिया कर्मी टीकम पाल,स्टाफ हेड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल नारायण लाल सहित पुलिस स्टाफ व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें