JALORE NEWS प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
![]() |
Online-applications-are-invited-to-set-up-new-industries-under-the-Prime-Minister-s-Employment-Generation-Program |
JALORE NEWS प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
जालोर ( 8 जुन 2023 ) JALORE NEWS जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालोर द्वारा ग्रामीण औद्योगीकरण को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख तथा विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख रूपये तक की परियोजना स्थापित की जा सकती है। आवेदनकर्ता परियोजना की लागत के अनुसार आवेदन कर सकता है। योजना के मापदण्ड उत्पादन इकाई के लिए 50 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र इकाई के लिए 20 लाख तक की योजना पर मार्जिन मनी देय होगी।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, ट्रांसजेण्डर, अल्पसंख्यक, दिव्यांग व महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजना लागत की अधिकतम 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में देय होगी। सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजना लागत की अधिकतम 25 प्रतिशत राशि एवं शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष एवं महिलाएं आवेदन के पात्र होंगे। विनिर्माण क्षेत्र के लिए 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए 5 लाख से अधिक परियोजना लागत के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, परियोजना रिपोर्ट (पीडीएफ फाईल में 1 एमबी से अधिक नहीं), गांव का प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो) व शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज आवश्यक होंगे। योजनान्तर्गत आवेदक केवल आधिकारिक वेबसाइट www.kvic.org.in, kviconline, PMEGPe portal, online application form for individual पर उपलब्ध kviconline DIC AGENCY का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मॉडल प्रोजेक्ट पीएमईजीपी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान स्कोर बोर्ड से संबंधित सभी दस्तावेज भी साथ अपलोड करने होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें